कोलकाता पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गोल्फ ग्रीन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत के ग्राहम रोड पर एक प्लास्टिक बैग देखा जिसमें धड़ से रहित मानव सिर रखा हुआ था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि साउथ सबअर्बन जोन की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के सीनियर ऑफिसर स्थानीय थानों के जवान के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि मानव सिर को जांच के लिए एमआर बांगुर अस्पताल भिजवाया गया है.
CCTV फुटेज की जांच
DCP (साउथ जोन) बिदिशा कलिता ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि कूड़े के ढेर से एक मानव अंग बरामद किया गया है. शरीर के शेष अंगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि हालांकि मामले को सुलझाने के लिए पीड़ित की पहचान बहुत जरूरी है, लेकिन फिलहाल कोलकाता पुलिस के जांचकर्ता हमलावर की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. शहर पुलिस की फोरेंसिक टीम ने बरामदगी स्थल से जांच के लिए नमूने भी एकत्र किए हैं.
कटे हुए सिर पर चोट के निशान
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कटे हुए सिर पर चोट के निशान और खून के धब्बों से यह पता चलता है कि हत्या उसके बरामद होने के 12 घंटे के भीतर ही की गई होगी. हालांकि, हत्या के सही समय का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा. पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से शव के अन्य हिस्सों का पता लगाने के प्रयास किया है. ये खोजी कुत्ते पुलिस को सिर मिलने के स्थान से आधा किलोमीटर दूर स्थित एक अपार्टमेंट तक ले गए.
अपार्टमेंट पर निगहबानी
पुलिस अधिकारियों ने अपार्टमेंट में करीब डेढ़ घंटे तक वहां रहने वाले लोगों और कर्मचारियों से पूछताछ की. बाद में अपार्टमेंट के एंट्री गेट पर दो कांस्टेबल को तैनात किया गया है, ताकि आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 95 के पार्षद तपन दासगुप्ता ने कहा, ‘स्थानीय लोगों से एक प्लास्टिक बैग में इंसानी अंग होने की सूचना मिलने पर मैं मौके पर पहुंचा और इसके बाद मैंने गोल्फ ग्रीन पुलिस थाने को इसकी सूचना दी.’
Tags: Crime News, Kolkata News, West bengal news
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||