कोलकाता. सर्दी का मौसम आते ही सूर्य की तपिश का प्रभाव कम होने लगा है. ऊंचे पहाड़ी और पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी ने फिजां को बदलकर रख दिया है. खास बात यह है कि इसका असर अब देश के मैदानी हिस्सों में भी दिखने लगा है. बदलते मौसमी हालात को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट कर आमलोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. IMD ने वीकेंड में मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिम बंगाल के कई जिले रविवार 15 दिसंबर 2024 तक शीतलहर की चपेट में रह सकते हैं. इसका असर पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड में पड़ सकता है. बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से पारा लगातार गिर रहा है.
मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में शीतलहर चलने की आशंका जताई है. IMD ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क किया है. मौसक विज्ञानियों की मानें तो पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों में हालात ज्यादा खराब रह सकती है. इस क्षेत्र में उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी हवाओं की रफ्तार सामान्य से ज्यादा है. इस वजह से प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. टेम्प्रेचर डाउन होने की वजह से सर्दी का सितम भी बढ़ गया है. इन सबके बीच शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. रविवार तक लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए घर से बाहर निकलने की स्थिति में गर्म कपड़े से पूरा शरीर ढंक कर रखना जरूरी हो गया है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||