अयोध्या : अगर आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या में अपना घर लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दरअसल अयोध्या विकास प्राधिकरण ने एक ऐसी योजना विकसित की है जिसके माध्यम से आप अयोध्या में अपना आशियाना ले सकते हैं. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना का शुभारंभ किया है जिसका निर्माण लखनऊ हाईवे पर फिरोजपुर उपहार गांव के पास किया जाएगा. राम मंदिर से इसकी दूरी लगभग 20 किलोमीटर और महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इसकी दूरी 12 किलोमीटर तथा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से भी इसकी दूरी 12 किलोमीटर है.
इस आवासीय योजना में लगभग 600 आवासीय मकान बनाए जा रहे हैं. जिसमें 10 लाख 49 हजार से लेकर 64 लाख 64 हजार रुपए तक मकान आवंटन किए जाएंगे. इस आवासीय योजना में मकान के अलावा अस्पताल, पुलिस स्टेशन, पार्क जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी लेकिन इसके लिए आपको पहले अयोध्या विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर1000 रुपए शुल्क देकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसके बाद लॉटरी निकलेग. इस आवासीय योजना में ईडब्ल्यूएस एलआईजी, एमआईजी व एचआईवी मकान उपलब्ध होंगे.
8 जनवरी तक करें अप्लाई
अयोध्या विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष गौरव दयाल ने बताया कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वशिष्ठ कुंज परियोजना का शिलान्यास किया गया था. इस योजना के लिए जो भी आवेदन करना चाहता है, वह 1000 रुपए की फीस के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण की वेबसाइट vashishtkunj.ayodhyada.in पर आवेदन कर सकता है. इस आवासीय योजना में भूखंडों को 8 कैटेगिरी में बांटा गया है. इन 8 कैटेगिरीज में 600 प्लॉट का आवंटन होगा. सबसे ज्यादा प्लॉट एचआईजी-11 में रखे गए हैं. जबकि सबसे कम प्लॉट की संख्या एलआईजी-11 में हैं. इन भूखंडों के लिए आवेदन 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||