नई दिल्ली. कैटरीना कैफ ने सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस को सलमान खान ने इंडस्ट्री में ब्रेक दिलाया था और उनकी ही फिल्मों से उन्हें दर्शकों के बीच पहचान मिली थी. सलमान खान ने कैटरीना कैफ को उस वक्त सहारा दिया था जिस वक्त बॉलीवुड में उनका करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया था. इस बात का खुलासा सलमान खान ने ‘आप की अदालत’ में किया था.
सलमान खान ने रजत शर्मा को दिए इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि जॉन अब्राहम ने कैटरीना कैफ को फिल्म से बाहर निकलवा दिया था. ये किस्सा साल 2003 में आई फिल्म ‘साया’ का है. इस फिल्म में पहले कैटरीना कैफ को जॉन अब्राहम के अपोजिट कास्ट किया गया था. हालांकि, एक्टर के कहने पर कैटरीना को फिल्म से निकाल कर तारा शर्मा को लीड रोल में कास्ट कर लिया गया था.
सलमान-जॉन में छिड़ी थी जंग
इस घटना के बाद सलमान खान और जॉन अब्राहम के बीच विवाद छिड़ गया था. भाईजान सलमान खान ने भी कह डाला था कि उनकी वजह से ही जॉन अब्राहम को बड़ा रोल मिला था. इसके बाद जॉन ने भी सलमान खान के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि उनके और सलमान खान के बीच कुछ प्रॉब्लम है, लेकिन वो समस्या क्या है, उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं है.
कैटरीना कैफ ने दी कई हिट फिल्में
सलमान खान ने कहा था कि कैटरीना कैफ रोते-रोते उनके पास पहुंची थीं और उन्हें डर था कि उनका करियर ख़त्म होने वाला है. ऐसे में सलमान खान ने मसीहा बनकर एक्ट्रेस के करियर को बॉलीवुड में एक नई दिशा दी. कैटरीना ने सलमान खान के कहने पर हिंदी सीखी जिससे उनकी एक्टिंग में काफी सुधार आया और उन्हें बैक-टू-बैक कई फिल्में ऑफर हुईं. आज कैटरीना कैफ की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||