- Hindi News
- Career
- Application Date Extended For Recruitment To 341 Posts Including SI In Chhattisgarh, Now Apply Till 25 December
- कॉपी लिंक
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 341 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 नवंबर थी। इसे आगे बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दिया गया है।
उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए। उम्मीदवारों को 28 से 29 दिसंबर तक फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स :
- सब इंस्पेक्टर : 278 पद
- सुबेदार : 19 पद
- सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा) : 11 पद
- प्लाटून कमांडर : 14 पद
- सब इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट : 4 पद
- सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज : 11 पद
- सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर : 5 पद
- सब इंस्पेक्टर साइबर क्राइम : 9 पद
- कुल पदों की संख्या : 341
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा और प्लाटून कमांडर : ग्रेजुएशन की डिग्री
- सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) और सब इंस्पेक्टर (साइबर क्राइम) : बीसीए या बीएससी कंप्यूटर साइंस या इसके समकक्ष कोर्स किया हो।
शारीरिक योग्यता :
- पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 168 सेमी और महिलाओं की लंबाई 153 सेमी होनी चाहिए।
- सीना सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों का मापा जाएगा। यह बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाने के बाद 86 सेमी होना चाहिए।
आयु सीमा :
- न्यूनतम : 21 साल
- अधिकतम : 28 साल
- आयु की गिनती 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी.
- ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- शारीरिक मापदंड परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- इंटरव्यू
सैलरी :
पे मैट्रिक्स लेवल – 8 के अनुसार
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
- यहां एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
- अब एक नए पेज पर फॉर्म ओपन होगा। इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
आवेदन की तारीख बढ़ने का नया नोटिफिकेशन
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें…
दूरसंचार विभाग में इंजीनियर्स की भर्ती; एज लिमिट 56 साल, सैलरी 1.5 लाख से ज्यादा
दूरसंचार विभाग ने टीईएस ग्रुप ‘B’ के तहत सब डिविजनल इंजीनियर (SDE) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार दूरसंचार विभाग की वेबसाइट dot.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 दिसंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
RITES में अप्रेंटिस के 223 पदों पर निकली भर्ती; ग्रेजुएट्स से लेकर इंजीनियर्स कर सकते हैं अप्लाई
राइट्स लिमिटेड ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस सहित 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यह अप्रेंटिसशिप एक साल के लिए होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 25 दिसंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||