Image Slider
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इनदिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. भज्जी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं. टीम इंडिया के टर्बनेटर ने दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ऐसा काम किया जिसकी खूब वाहवाही हो रही है. उन्होंने एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच के बाद अपना ब्लेजर उतारकर कैमरा पर्सन को पहना दिया. भज्जी का ये दरियादिली वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस टेस्ट को जीतकर एक दूसरे से सीरीज में आगे निकलने की कोशिश करेंगी.

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का जो वीडियो वायरल है उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि भज्जी कैमरा पर्सन के पास जाकर उसे अपना ब्लेजर पहना देते हैं. इसके बाद भज्जी और कमरापर्सन काफी खुश नजर आते हैं.कैमरा पर्सन इस दौरान भज्जी को कहता है कि आप एक सुपर स्टार हो. वहीं भज्जी कहते हैं कि आप दयालु हो और यहां पर आपने बहुत मेहनत की है.

सिक्सर किंग युवराज सिंह की कितनी है नेटवर्थ? रिटायरमेंट के बाद कहां कहां से कर रहे कमाई, सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर में हैं शामिल

Ind vs Aus 3rd Test Brisbane Weather Forecast: तीसरे टेस्ट में पांचों दिन बारिश की भविष्यवाणी… क्या रद्द हो जाएगा गाबा टेस्ट, जानिए रिपोर्ट कार्ड

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||