Image Slider

नई दिल्ली. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाती’ इंडिया टूर पर है. फैंस के अपनी आवाज से मदहोश कर देने वाले दिलजीत के इस लाइव कॉन्सर्ट में हजारों का संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, लखनऊ, बैंगलोर में दोसांझ के कंसर्ट में लोगों को भारी भीड़ देखने को मिली. इसी कड़ी में अब पंजाबी सिंगर चंडीगढ़ में परफॉर्म करने वाले हैं. शो 14 दिसंबर को होने वाला है. लेकिन शो से पहले दिलजीत को एडवाइजरी जारी की गई है.

दिलजीत दोसांझ का ‘दिल-लुमिनाती’ टूर काफी सुर्खियों में है. तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को नोटिस जारी किया था और हिदायत दी कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, हिंसा और ड्रग्स वाले गाने न गाएं. अब 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले शो से पहले भी सिंगर को एडवाइजरी जारी की गई है.

विवादों के बीच सेक्टर-34 में होगा शो
चंडीगढ़ में 14 दिसंबर को पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट होगा. सेक्टर-34 में दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट विवादों के बीच आयोजित होगा. भारी विरोध और ट्रैफिक व्यवस्था पर उठ रहे सवालों तो देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

सेक्टर-34 मेला ग्राउंड में आगे से नहीं होंगे बड़े इवेंट्स
डीसी निशांत कुमार यादव ने एसएसपी और ट्रैफिक एसएसपी के साथ बैठक कर क्राउड मैनेजमेंट और आयोजन स्थल के लेआउट पर चर्चा की. लेकिन सेक्टर-34 मेला ग्राउंड में भविष्य में ऐसे बड़े इवेंट्स की अनुमति नहीं देने की बात भी कही है.

किसने जारी की एडवाइजरी
चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के इस कंसर्ट से पहले शो के लिए चंडीगढ़ चाइल्ड राइट कमिशन ने एडवाइजरी जारी की है.
* हेवी साउंड के चलते बच्चो को स्टेज पर नहीं बुलाया जाए.
* अल्कोहल, हिंसा और वेपन को प्रमोट करने वाले गाने नहीं गए होंगे.
* पटियाला पेग और पंज तारा जैसे गाने नहीं गाने की सलाह.
* इन गानों के शब्दों में हेरफेर करके भी नहीं गाना होगा.
* 25 साल से कम उम्र के यंगस्टर को अल्कोहल सर्व नहीं होगी. ऐसा करना कानून गलत होगा.

Tags: Diljit Dosanjh

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||