Image Slider
नई दिल्ली. स्मृति मंधाना एक कैलेंडर ईयर में 4 वनडे सेंचुरी जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.उन्होंने ऑट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के वाका में जारी सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 103 गेंदों पर शतक जड़ा. मंधाना के वनडे करियर का यह नौवां वनडे शतक है. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया. भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 299 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है. मंधाना ने इतिहास रच दिया है. वह महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 4 शतक जड़ने वाली पहली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

स्मृति  मंधाना भारत की ओर से महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली बल्लेबाज हैं. इससे पहले मिताली राज ने भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाया था. मिताली के नाम महिला वनडे में 7 शतक दर्ज हैं. मिताली ने 211 पारियों में ये शतक जड़े थे जबकि स्मृति ने 91 पारियों में नौ शतक ठोक दिए. ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी तालिया मैक्ग्रा कर रही हैं.

खुलासा: भारत में मैच फिक्सिंग के दलदल में फंस गया… 29 साल में खत्म हुआ क्रिकेट करियर, डिप्रेशन में आया था इंडिया

ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 298 रन बनाए
इससे पहले, भारतीय तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी के शानदार स्पैल के बाद अनाबेल सदरलैंड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 298 रन बनाए. अरुंधति (26/4) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट जल्दी-जल्दी चटकाए जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 78 रन हो गया. सदरलैंड (95 गेंद में 110 रन, नौ चौके, चार छक्के) ने इसके बाद एशलेग गार्डनर (50) के साथ पांचवें विकेट के लिए 96 और कप्तान ताहलिया मैकग्रा (56) के साथ छठे विकेट के लिए 122 रन रन जोड़कर पारी को संभाला. भारत वाका मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद फोएबे लिचफील्ड (25) और जॉर्जिया वोल (26) ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 58 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.

सदरलैंड ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया
अपना 5वां वनडे खेल रही अरुंधति ने हालांकि 11वें ओवर में चार गेंद के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका दिया. अरुंधति ने अंदर की ओर स्विंग होती गेंद पर पिछली मैच की शतकवीर वोल को बोल्ड किया जबकि बाएं हाथ की बल्लेबाज लिचफील्ड को बाहर की ओर स्विंग होती गेंद पर विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों कैच कराया. अरुंधति ने इसके बाद ऑलराउंडर एलिस पैरी (04) को बोल्ड किया और फिर बेथ मूनी (10) को रिचा के हाथों कैच कराया जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट के 58 रन से चार विकेट पर 78 रन हो गया. सदरलैंड और एशलेग ने इसके बाद पारी को संभाला. सदरलैंड ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने स्पिनरों को निशाने पर रखा और 40वें ओवर में दीप्ति शर्मा पर दो चौके और एक छक्का मारा.

एशलेग-ताहिलिया ने स्कोर को 300 के करीब पहुंचाया
दीप्ति ने 34वें ओवर में एशलेग को मीनू मनि के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. एशलेग ने 64 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे. सदरलैंड को इसके बाद कप्तान ताहिलिया के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिली और दोनों ने तेजी से रन जुटाए तथा टीम का स्कोर 300 रन के करीब पहुंचाया. सदरलैंड ने पारी के अंतिम ओवर में दीप्ति पर मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़कर शतक पूरा किया लेकिन इसके बाद रन आउट हो गईं.

Tags: India vs Australia, India Women, Smriti mandhana, Women cricket

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||