Image Slider

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक इलेक्ट्रिक बस से कंडक्टर का बैग चोरी होने की घटना सामने आई है, जो पूरी तरह बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. कंडक्टर ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. बैग में जरूरी दस्तावेजों के साथ 12 हजार रुपये नकद भी थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

चंद मिनट में पार हुआ बैग
जगनेर निवासी देवेश शर्मा जो इलेक्ट्रिक बस में कंडक्टर हैं उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को उनकी बस बिजली घर चौराहे से शमशाबाद के लिए रवाना हुई थी. वापसी के दौरान सुबह करीब 10 बजे एक सवारी बरौली अहीर थाना क्षेत्र की एकता चौकी से बस में चढ़ी. जब बस 10:34 बजे बिजलीघर चौराहे पर पहुंची, तो वह सवारी उतरते समय उनका बैग उठाकर ले गई.

देवेश शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि बैग में 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, पॉलीटेक्निक सर्टिफिकेट, बी.एससी की मार्कशीट सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. इसके अलावा 12 हजार रुपये नकद, चार्जर और जैकेट भी बैग में मौजूद थे.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के वक्त कंडक्टर का ध्यान टिकट काटने वाली मशीन पर था. उन्होंने बताया कि बस रुकते ही यात्री उतरने लगे. वह गेट पर खड़े थे और बैग सीट पर रखा हुआ था. सीट के पास एक बुजुर्ग यात्री बैठे थे जो सीसीटीवी फुटेज में बैग उठाकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने बस और चौराहे के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और चोर को जल्द पकड़ने का दावा किया है.

Tags: Agra news, Agra news today, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||