हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड में इंग्लैंड की शानदार सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई है. जहां मेहमान टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का अंतिम मैच शनिवार (14 दिसंबर) को हैमिल्टन के सेडन पार्क में शुरू होगा. पहले टेस्ट में हैमिल्टन में ब्रूक ने पहली पारी में 171 रनों की शानदार पारी खेली और इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने 123 और 55 रनों की पारियां खेलीं, जिससे बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में 323 रनों से जीत हासिल की.
ब्रूक ने तोड़ा ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
ब्रूक अब तक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने तीन पारियों में 116.3 की औसत से 349 रन बनाए हैं. ब्रूक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले 10 विदेशी टेस्ट मैचों में सात शतक लगाए हैं. 25 साल के ब्रूक ने डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा. जिन्होंने 10 विदेशी टेस्ट मैचों में छह शतक लगाए थे. इंग्लैंड के केन बैरिंगटन ने भी अपने पहले 10 विदेशी टेस्ट में छह शतक लगाए थे.
ब्रूक का विदेशी टेस्ट मैचों में गजब का रिकॉर्ड है. उन्होंने 10 टेस्ट में 89.35 की औसत से 1519 रन बनाए हैं. इसके उलट ब्रूक ने घरेलू मैदान पर सिर्फ एक शतक बनाया है. इस साल की शुरुआत में भारत दौरे से चूकने के बाद ब्रूक ने अब तक अपने करियर में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में विदेशी टेस्ट खेले हैं. दोनों देशों में दो-दो दौरे किए हैं. पाकिस्तान में ब्रूक ने छह टेस्ट मैचों में चार शतक लगाए हैं, जिसमें अक्टूबर में एक ऐतिहासिक तिहरा शतक भी शामिल है. न्यूजीलैंड में उन्होंने चार टेस्ट में तीन शतक लगाए हैं.
ब्रूक ने 2022 में इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे के सभी तीन मैचों में शतक लगाए थे. जिसमें स्टोक्स की टीम ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान में किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने ब्रूक से ज्यादा शतक नहीं लगाए हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में अरविंदा डी सिल्वा और मोहिंदर अमरनाथ के सर्वकालिक रिकॉर्ड की बराबरी की थी. इस दौरे में अपने दो शतकों के साथ ब्रूक ने 2023 वेलिंगटन टेस्ट में 186 रनों की मैराथन पारी भी खेली थी. न्यूजीलैंड में ब्रूक ने सात पारियों में 96.85 की औसत से 678 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं. पाकिस्तान की धरती पर उन्होंने 10 पारियों में 84.10 की औसत से 841 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं.
Tags: Don bradman, England vs new zealand
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||