-नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ
गाजियाबाद। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि युवाओं को देश की संस्कृति और विरासत से जोडऩा बेहद आवश्यक है। युवा विकसित भारत निर्माण के संकलप को आत्मसात कर देश के निर्माता के रूप में अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे। मंगलवार को केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र (माय भारत) द्वारा नेहरू नगर स्थित एनडीआरएफ बटालियन में शहीद ऑडिटोरियम में 4वें कश्मीरी यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कश्मीरी यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत कश्मीर के विभिन्न जनपदों से 132 युवा चयनित होकर गाजियाबाद आए है। जो पांच दिनों तक देश की सांस्कृतिक विरासत को नजदीक से देखेंगे और विकसित भारत लक्ष्य प्राप्ति में योगदान का संकल्प दोहराएंगे। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि युवा पीढ़ी ही भविष्य के भारत को आकार देगी। जिसके लिए युवाओं को देश की संस्कृति और विरासत से जोडऩा बेहद आवश्यक है। वतन को जानों कार्यक्रम में जुड़े युवा निश्चित ही जागरूक बनेंगे और विकसित भारत निर्माण के संकल्प को आत्मसात कर देश के निर्माता के रूप में अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे। एनडीआरएफ 8वीं बटालियन के कमांडेंट पीके तिवारी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी संपदा हमारे युवा हैं। जिनका सही दिशा और मार्गदर्शन बेहद जरूरी है। कश्मीरी यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में जुड़े युवाओं को भारत की संस्कृति और विरासत को करीब से जानने का अवसर मिल रहा है,जो निश्चित ही एकता और सद्भावना के साथ साथ विकसित भारत हेतु प्रेरक शक्ति बनेगा। उन्होंने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कार्र्यों के बारे में विस्तार से बताया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया। जिसमें बारामुला टीम, कुपवाड़ा टीम, अनंतनाग टीमें, कालबोलिया राजस्थानी नृत्य टीम, ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की सांस्कृतिक टीम ने प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया।
विशेषज्ञों में डॉ. राजीव कुमार ने देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण, डॉ. शिव पूजन पाठक ने कश्मीर घाटी की समस्याओं और युवाओं की भूमिका, शैलेन्द्र पाठक ने स्वच्छ भारत,एसके पुरी ने भाषा ज्ञान, सुमित अंकुर सिंह ने नशा मुक्ति विषय पर युवाओं से सार्थक संवाद कर जागरूक किया। वहीं,युवाओं ने एनडीआरएफ की विभिन्न गतिविधियों में भी प्रतिभाग किया।जिसमें जिप लाइन समेत अन्य एडवेंचर गतिविधियों में युवाओं ने शामिल होकर स्वस्थ खुशहाल जीवनशैली का संकल्प दोहराया। कश्मीरी यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने बताया कि कश्मीर के पुलवामा,बडग़ाम,श्रीनगर, अनंतनाग, बारामुल्ला, कुपवाड़ा जिलों से कुल 132 युवा चयनित होकर आए है। जो अगले पांच दिनों तक विभिन्न विशेषज्ञों से मार्ग दर्शन प्राप्त करेंगे।
साथ ही युवाओं को महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण, स्वच्छ भारत के लिए श्रमदान, भाषा ज्ञान प्रशिक्षण,कैरियर मार्गदर्शन,साइबर क्राइम,उद्यमिता प्रशिक्षण,कौशल विकास मिशन, योजनाओं की जानकारी,प्रेरक सत्र,योग सत्र,विभिन्न संस्थानों में भ्रमण,पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। बागपत के जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने युवाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए पूर्ण जागरूकता के साथ गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। अलीगढ़ की जिला युवा अधिकारी तनवी कंसल ने सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान फरमूद अख्तर,चंदन कुमार, युवा स्वयं सेवकों में तालिब,प्रकाश तिवारी,सन्नी,माय भारत यूथ लीडर अमन कुमार आदि का योगदान रहा।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||