Image Slider

नई दिल्‍ली. आपने भी शेयर बाजार में पैसे लगाए हैं और आपके पोर्टफोलियो में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के स्‍टॉक्‍स भी हैं तो जल्‍द आपका मुनाफा दोगुना होने वाला है. आईजीएल ने मंगलवार को अपने हर शेयरधारक को एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने की घोषणा की. यह पहला मौका है जब आईजीएल बोनस शेयर दे रही है.

दिल्‍ली सहित तमाम शहरों में खुदरा गैस वितरण करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) ने खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें पुरस्कृत करने के मकसद से यह कदम उठाया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आईजीएल के निदेशक मंडल ने मंगलवार को बैठक में कंपनी के शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी. इसके तहत दो रुपये के अंकित मूल्य का एक बोनस इक्विटी शेयर पात्र शेयरधारकों को प्रत्येक एक शेयर के लिए दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें – बाजार में आया 4 भुजाओं वाला म्‍यूचुअल फंड, एक निवेश में देगा कई तरफ से मुनाफा, नुकसान का चांस ही नहीं!

दोगुनी हो जाएगी शेयर पूंजी
बोनस शेयर के बाद कंपनी की शेयर पूंजी 140 करोड़ रुपये से बढ़कर 280 करोड़ रुपये हो जाएगी. बोनस के लिए कंपनी के पास उपलब्ध अधिशेष पूंजी से 140 करोड़ रुपये का उपयोग किया जाएगा. आईजीएल ने बताया है कि उसके पास अधिशेष पूंजी के रूप में कुल 8,411.74 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं. इसका मतलब है कि कंपनी की मंशा अपने प्रॉफिट में से निवेशकों की झोली भरने की भी है.

कब तक मिल जाएंगे बोनस शेयर
बोनस शेयर शेयरधारकों के खातों में दो महीने के भीतर जमा होने की संभावना है. आईजीएल दिल्ली और आसपास के इलाकों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में वाहनों के लिए सीएनजी, घरों में पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) और उद्योगों को पाइप के जरिये प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराती है. इसके अलावा कंपनी हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य शहरों में भी गैस की खुदरा बिक्री करती है.

क्‍या होगी शेयरधारकों की पात्रता
आईजीएल ने बाद में बयान में कहा कि यह रणनीतिक निर्णय शेयरधारकों के मूल्य को बढ़ाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. साथ ही आईजीएल के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की वृद्धि को लेकर निवेशकों के भरोसे को प्रकट करता है. शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड तिथि बाद में तय की जाएगी. इसका मतलब है कि यह शेयर किसे मिलेगा, इसकी जानकारी कंपनी कुछ दिन बाद देगी.

Tags: Business news, Share market, Stock market today

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||