Image Slider

बहराइच: सर्दियों का मौसम आते ही यूपी के अलग-अलग जिलों में नेपाल के लोग तरह-तरह की जड़ी बूटियां बेचते नजर आ जाते हैं. इन जड़ी -बूटियों में शिलाजीत, पहाड़ी धनिया, केसर , बिच्छू घास शामिल है. अब सवाल उठता है असली और नकली शिलाजीत की परख कैसे करें. शुद्ध शिलाजीत पहाड़ी इलाकों में मिलती है. इसे चट्टानों से निकाला जाता है. असली शिलाजीत काफी महंगी होता है, इसलिए मार्केट में नकली शिलाजीत भी बेची जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि मार्केट की 99 प्रतिशत शिलाजीत मिलावटी हैं या फिर नकली हैं.

जानकार बताते हैं कि असली शिलाजीत को जलाकर माचिस की दो तीलियों से खींचने पर दो हाथों तक यह टूटता नहीं है. असली शिलाजीत की ये पहचान होती है और अगर टूट जाए तो शिलाजीत अच्छा नहीं माना जाता है. साथ ही असली शिलाजीत को चम्मच पर रखकर जलाएं. असली शिलाजीत बिना किसी धुएं के पूरी तरह जल जाएगी और बहुत कम राख बनेगी. असली शिलाजीत को शराब में डालकर जांच करें अगर वो असली होगी तो घुलेगी नहीं.

पहाड़ी धनिया भी कारगर
पड़ोसी देश नेपाल के लोग सर्दियों के मौसम में शिलाजीत के साथ और भी कई जड़ी बूटियां बेचते नजर आते हैं. इन जड़ी बूटियां में पहाड़ी धनिया भी होती है. कहा जाता है सर्दी खांसी में पहाड़ी धनिया बेहद कारगर होती है. यह धनिया काले कलर की होती है , इसके साथ ही पर्वत के नीचे की एक विशेष प्रकार की लकड़ी होती है जिसको भी यह घूम घूम कर बेचते हैं. इनका ऐसा मानना है चोट लगने पर पत्थर पर घिसकर इस लकड़ी का लेप लगा दिया जाए तो घाव जल्दी भर जाता है.

ग्राहक पर निर्भर करती है कीमत
वैसे तो नेपाल के लोग ज्यादातर यूपी में जड़ी-बूटियां बेचते हैं लेकिन बहुत सारे नेपाली ऐसे भी हैं जो यूपी के अलावा अन्य प्रदेशों में अपनी जड़ी बूटियां को बेचने जाते हैं. जैसे राजस्थान बिहार बंगाल. नेपाली लोग 4 महीने तक यह घूम-घूम कर अलग-अलग जिलों में जड़ी बूटियां की सेलिंग करते हैं. अगर वहीं कीमत की बात करें तो इनकी कोई कीमत फिक्स नहीं होती है. जिस तरह का ग्राहक होता है उसी हिसाब से पैसे ले लेते हैं.

Tags: Bahraich news, Life18, Tips and Tricks, Uttar Pradesh News Hindi

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||