Image Slider

मुंबई. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म 4 दिन में 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. इस बीच ‘पुष्पा 2’ की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. रश्मिका की इस फिल्म का नाम ‘द गर्लफ्रेंड’ है. इसमें उनके साथ दीक्षित शेट्टी हैं. फिल्म का टीजर काफी इंटरेस्टिंग और सस्पेंस भरा हुआ दिख रहा है. ‘द गर्लफ्रेंड’ के टीजर की शुरुआत रश्मिका से होती है, जो होस्टल की स्टेयर्स पर अपने लगेज को घसीटते हुए ले जा रही है.

रश्मिका मंदाना एक कॉलेज स्टूडेंट के किरदार में हैं, जिसका एक बॉयफ्रेंड हैं. एक-दो सीन में उनके बॉयफ्रेंड की झलक दिखती है. फिर पूरे टीजर में सिर्फ रश्मिका हैं, जो काफी अपसेट और विचलित नजर आती हैं. शायद उनका बॉयफ्रेंड कहीं मिसिंग हैं या उसे छोड़कर कहीं चला गया है. इस टीजर को रश्मिका के रियल लाइफ बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा ने नरैट किया है.

Pushpa 2 BO Collection: नहीं रुक रहा ‘पुष्पा 2’ का तूफान, 4 दिन में निकली अल्लू अर्जून की फीस और फिल्म का बजट

‘द गर्लफ्रेंड’ की अनाउंसमेंट पिछेल साल दिसंबर में की गई थी, जब रश्मिका मंदाना ‘एनिमल’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रही थीं. अब टीजर आया है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की है. रश्मिका ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, “फाइनली बेबी प्रोजेक्ट आपके देखने के लिए रेडी है.”

रश्मिका मंदाना का फैंस नाम मैसेज

रश्मिका मंदाना ने आगे लिखा, “मुझे पता है कि हमने आपको बहुत लंबे समय तक इंतजार करवाया है.. लेकिन फाइनली यह आपके सामने है! हैशटैग द गर्लफ्रेंड.” रश्मिका ने अपने कैप्शन में दिल वाले इमोजी भी शामिल किए. फिल्म की कहानी राहुल रविंद्रन ने लिखी है और इसे डायरेक्ट भी इन्होंने ही किया है. यह फिल्म तेलुगु के अलावा हिंदी, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में भी रिलीज होगी.

Tags: Rashmika Mandanna, South Actress

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||