- Hindi News
- Career
- UPSC Has Released Recruitment For The Post Of Assistant Commandant In CISF; Opportunity For Graduates, Age Relaxation For Reserved Category
- कॉपी लिंक
संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ (CISF) में असिस्टेंट कमांडेंट (कार्यकारी) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा।
इस भर्ती के लिए यूपीएससी 9 मार्च 2025 को परीक्षा का आयोजन करेगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सामान्य कैटेगरी के 25 पद, अनुसूचित जाति के लिए 4 और अनुसूचित जनजाति के 2 पद शामिल हैं। सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को सीआईएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेनी होगी और दो साल के प्रोबेशन पीरियड में रहना होगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री।
शारीरिक योग्यता :
- पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 165 सेमी होनी चाहिए।
- एसटी वर्ग के पुरुषों की हाइट 162.5 सेमी होनी चाहिए।
- पुरुषों का सीना 81 सेमी होना चाहिए जिसमें 5 सेमी का फुलाव भी होना चाहिए।
- महिला उम्मीदवारों के लिए हाइट 157 सेमी तय की गई है।
- एसटी महिला उम्मीदवारों की हाइट 154 सेमी होनी चाहिए।
एज लिमिट :
- 1 जनवरी 2025 तक उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- लिखित परीक्षा
- फिजिकल टेस्ट
- इंटरव्यू
सैलरी :
जारी नहीं
ऐसे करें आवेदन :
- यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर What’s New टैब पर क्लिक करें।
- असिस्टेंट कमांडेंट (कार्यकारी) रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
- जरूरी डिटेल्स भरकर सब्मिट पर क्लिक करें।
- आगे की जरूरत के लिए फॉर्म की हार्ड कॉपी लेकर रखें।
ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन :
ऑनलाइन आवेदन के अलावा उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सीआईएसएफ को इस पते पर भेजनी होगी:
डायरेक्टर जनरल, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स
13, सीजीओ कॉम्प्लैक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
SBI में क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; आज से शुरू आवेदन, सैलरी 64 हजार से ज्यादा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 27 दिसंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
दिल्ली मेट्रो में इंजीनियर्स के लिए निकली भर्ती; रिटायर्ड ऑफिसर को मौका, सैलरी 1 लाख 42 हजार तक
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||