Image Slider

हाइलाइट्समेरठ के नामी रेस्टोरेंट में शाकाहारी परिवार को नॉन वेज खिलाने पर हंगामा आरोप है कि ज्योतिष परिवार ने वेज आर्डर किया था, लेकिन नॉन वेज परोसा गया परिवार ने जैसे रोस्टेड चिकन खाया तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट में ज्योतिष फैमिली को नॉनवेज खिलाने का मामला गरमा गया है. मुस्लिम वेटर और मैनेजर पर हिंदू फैमिली को नॉनवेज खिलाने पर अब कड़ा विरोध भी हो रहा है. हिंदू संगठन के लोग रेस्टोरेंट पहुंच गए, जहां पर उन्होंने नारेबाजी भी की और फिर मुख्यमंत्री को इस मामले में संज्ञान लेने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करने की कोशिश की जा रही है.

मेरठ के हाई प्रोफाइल रोमियो लेन रेस्टोरेंट में एक ज्योतिषी फैमिली को वेज ऑर्डर के बीच में नॉनवेज परोस दिया गया. ज्योतिष फैमिली खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट आई थी. तेज म्यूजिक के बीच उनकी टेबल पर रोस्टेड चिकन परोस दिया गया. ज्योतिष फैमिली ने चिकन टेस्ट कर लिया, लेकिन खाते ही समझ आ गया कि यह नॉनवेज है. जिसके बाद उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. रेस्टोरेंट में ही उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। जब वेटर और मैनेजर को बुलाया गया तो पता लगा कि दोनों ही मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि गलती पकड़े जाने पर दोनों ने माफी भी मांगी. लेकिन वेजीटेरियन फैमिली ने इस बात का कड़ा विरोध भी किया और बाद में गंगानगर थाने में तहरीर भी दे डाली.

यह भी देखें: ऑर्डर किया वेज खाना, वेटर ने परोस दिया मुर्गा, खाने के बाद परिवार ने किया बवाल 

हिंदू संगठनों ने किया विरोध
बता दें कि मेरठ में यह मामला अब सुर्खियों में है. हिंदू संगठनों ने भी रेस्टोरेंट का रुख कर लिया. हिंदू संगठन के लोग रेस्टोरेंट पहुंचे और कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट में वेज नॉनवेज किचन अलग-अलग होना चाहिए. साथ ही सरकार के आदेश के तहत रेस्टोरेंट के बाहर कर्मचारियों की लिस्ट भी होनी चाहिए. उन्होंने साजिश के तहत हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करने का भी बड़ा आरोप लगा डाला. इसके बाद इस मामले में पुलिस पर दबाव में आकर मुकदमा दर्ज न करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करके कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कोई ऐसी गुस्ताखी न कर सके.

Tags: Meerut news, UP latest news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||