पंजाब निकाय चुनाव के लिए आज से होगा नामांकन
पंजाब में पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार से शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। उम्मीदवार 12 अगस्त को नामांकन दाखिल कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने अधिकारियों की नियुक्ति
साथ ही, जिन क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं, वहां हथियार और गोला-बारूद ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शस्त्र अधिनियम के तहत जिला मजिस्ट्रेट सक्षम प्राधिकारी के रूप में हथियार जमा कराने की आवश्यकता का आकलन करेंगे।
37.32 लाख मतदाता करेंगे मतदान
इस चुनाव में कुल 37 लाख 32 हजार 636 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस दौरान 19 लाख 55 हजार 888 पुरुष, 17 लाख 76 हजार 544 महिलाएं मतदान करेंगे। इस बार मतदान ईवीएम से होंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर तय की गई है।
इसके अलावा आयोग ने पड़ताल के लिए 13 दिसंबर 2024 व उम्मीदवारी वापिस लेने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 (दोपहर 3 बजे तक) निर्धारित की है।
EVM का होगा प्रयोग
मतदान के लिए ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। 21 दिसंबर 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा तथा उसी दिन मतदान केंद्र पर मतगणना की जाएगी। नगर निगमों के 381 वार्डों तथा नगर परिषदों/नगर पंचायतों के 598 वार्डों के लिए मतदान होगा।
मतदान के लिए 3809 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 344 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील तथा 665 को संवेदनशील घोषित किया गया है। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर 1 हेड कांस्टेबल तथा 1 कांस्टेबल का अतिरिक्त बल उपलब्ध कराया जाएगा तथा इन क्षेत्रों को मोबाइल पेट्रोलिंग के माध्यम से भी कवर किया जाएगा।
आवश्यक संख्या में रिजर्व प्लाटून तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिलों में पुलिस विभाग के कुल 21,500 कार्मिक तथा होमगार्ड के कार्मिक तैनात किए जाएंगे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||