Image Slider


मुरादाबाद: देश भर में बहुत सारे लोग शराब और स्मैक आदि के नशे के आदी होते हैं. उनकी इस लत से उनके परिजन भी परेशान होते हैं. कुछ लोग नशे के इतने आदी हो जाते हैं कि वो उस आदत को छोड़ नहीं पाते हैं और कुछ लोग छोड़ना नहीं चाहते हैं. ऐसे में नशे की लत छुड़ाने के लिए बाजार में तमाम तरह की दवाईयां और उपाय मौजूद हैं. ऐसे में लोगों के नशे की लत छुड़ाने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जाते हैं. अब मुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में भी नशे की लत छुड़ाने की दवा उपलब्ध है.

मुरादाबाद के मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में नशे की लत छुड़ाने की दवा दी जाती है. जब लोगों को इस बारे में पता चला तो सैकड़ों लोग उम्मीदों के साथ पहुंच गए. इसके लिए जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी (एटीएफ) की शुरुआत की गई है. हालांकि, अभी यहां दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इससे लोग मायूस दिखे.

नशे की दवा है उपलब्ध
जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर शुरू हुए एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी पर कार्यरत परामर्शदाता विकास भटनागर ने बताया कि शराब, स्मैक, अफीम और चरस आदि का नशा करने वालों के इलाज के लिए छह प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं. जिसका नशा जिस स्तर का होगा उसी हिसाब से दवा देकर उसका इलाज शुरू किया जाएगा. दवा के साथ ही नियमित काउंसिलिंग के माध्यम से पीड़ितों का नशा छुड़ाने का पूर्ण उपचार होगा.

जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक संगीता गुप्ता ने कहा, नशा छुड़ाने का अभियान एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी चालू है. इसके लिए एक डॉक्टर एक काउंसलर और एक स्टाफ नर्स और एक डाटा ऑपरेटर की भर्ती हुई है. उन लोगों की ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग भी हो चुकी है. सभी दवाइयां भी ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट के माध्यम से प्रोवाइड कराई गई हैं. उन्होंने कहा कि अभी शुरुआत है जिसमें 10 से 12 मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. आने वाले समय में मरीजों का आंकड़ा बढ़ेगा.

FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 17:31 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||