जयपुर शहर से करीब 40 किलोमीटर बालाजी मंदिर में ये कैंप हो रहा है। करीब सात दिन से चल रहे कैंप में रविवार को राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से भी बात करेंगे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रविवार सुबह 1 दिन के दौरे पर रविवार सुबह करीब 7 बजे जयपुर पहुंचे। राहुल गांधी खेड़ापति बालाजी (सामोद) में कांग्रेस के ‘नेतृत्व संगम’ ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो रहे हैं। करीब 17 दिन पहले भी राहुल गांधी जयपुर आए थे
राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ( पीसीसी चीफ) गोविंद सिंह डोटासरा,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,उप नेता प्रतिपक्ष रमेश मीणा ने स्वागत किया। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को सूत की माला पहनाई। पीसीसी चीफ ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया।
एयरपोर्ट पहुंचने पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को सूत की माला पहनाई। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने गुलदस्ता भेंट किया
कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9 बजे ट्रेनिंग में पहुंचेंगे और दोपहर 3 बजे वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। नेतृत्व संगम में राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। कांग्रेस का यह ट्रेनिंग कैंप हर साल होता है। दो साल पहले माउंट आबू में भी यह ट्रेनिंग प्रोग्राम हुआ था। माउंट आबू के स्वामी नारायण धर्मशाला में कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुए थे। इस ट्रेनिंग कैंप में देशभर के चुनिंदा कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं।
राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को ट्रेनिंग कैंप में जाने की अनुमति नहीं
राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को ट्रेनिंग कैंप में जाने की अनुमति नहीं है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित वरिष्ठ नेता एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत करेंगे, लेकिन ट्रेनिंग सेशन में ये नेता साथ नहीं जा सकेंगे।
एयरपोर्ट से कैंप के लिए निकलने से पहले राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा से कुछ देर बात भी की।
बता दें कि इस कैंप में अलग-अलग राज्यों के डेलिगेट्स हिस्सा लेते हैं। कांग्रेस के इन ट्रेनिंग कैंपों में कार्यकर्ताओं को पार्टी की मूल विचारधारा के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है। इन कैंपों में चरखा चलाने के साथ कई तरह की एक्टिविटी करवाई जाती है। मुख्य फोकस गांधीवाद और कांग्रेस की विचारधारा पर रहता है। कांग्रेस ट्रेनिंग सेल लगातार कैंप लगाती है।
17 दिन पहले भी जयपुर आए थे राहुल
बता दें कि करीब 17 दिन पहले राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा हरियाणा के एक बड़े चाय व्यापारी के बेटे की शादी में शामिल होने जयपुर आए थे। यहां संगीत और शादी में शामिल होने के बाद राहुल वापस लौट गए थे।
इनपुट: मनोज सैनी, चौमूं
….
राहुल गांधी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
चाय व्यापारी के बेटे की शादी में पहुंचे राहुल गांधी:जयपुर में प्रियंका गांधी के बेटे के दोस्त की वेडिंग; संगीत सेरेमनी में शामिल हुआ परिवार
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा हरियाणा के एक बड़े चाय व्यापारी के बेटे की शादी के लिए जयपुर में हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पत्नी डिंपल यादव के साथ शादी में शामिल हुए। चाय बिजनेसमैन अमित गोयल के बेटे यशार्थ गोयल प्रियंका गांधी के बेटे रेहान के स्कूल टाइम के दोस्त हैं। पढ़ें पूरी खबर
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||