नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट हारने का खतरा मंडरा रहा है. एडिलेड में मेजबान टीम ने मैच के दूसरे ही दिन अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया. भारत को पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट करने के बाद 337 रन बनाए और 157 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में टीम इंडिया के टॉप आर्डर का सफाया करते हुए स्कोर 5 विकेट पर 128 रन कर दिया. भारत के लिए मैच बचाना बेहद मुश्किल लग रहा है. पूरे देश की नजर दूसरे दिन नाबाद लौटे ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी पर लगी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीतकर 5 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी. एडिलेड टेस्ट के दो दिन के खेल में सबकुछ बदल गया और अब मेजबान टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी करने के करीब दिख रही है. भारत के सामने तीन दिन का खेल बाकी है जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया के सामने ऐसा लक्ष्य रखना है जिसका बचाव गेंदबाज कर सके. फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए बढ़त से 29 रन पीछे है. सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि 5 विकेट गिर चुके हैं और अब सिर्फ दो ही मुख्य बल्लेबाज बाकी हैं.
सबकी नजरें 2 खिलाड़ियों पर
भारत के लिए एडिलेड टेस्ट बचाना किसी चमत्कार जैसा होगा. यह जिम्मेदारी टीम इंडिया के आखिरी 5 खिलाड़ियों पर होगी. इसमें भी इस वक्त नाबाद खेल रहे ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होगी. इस जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है. डेब्यू सीरीज खेल रहे नीतीश ने अब तक अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है लेकिन यह पारी उनके लिए सबसे बड़ी साबित हो सकती है. अगर ऋषभ पंत के साथ मिलकर उन्होंने भारत के लिए यादगार पारी खेल डाली तो उनके नाम को हमेशा ही याद रखा जाएगा.
ऋषभ पंत पहले भी कर चुके हैं चमत्कार
टीम इंडिया के एक्स फैक्टर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले भी ऐसी पारी खेली है जिसने मैच का रुख बदल दिया. साल 2021 में ब्रिसबेन टेस्ट में उनकी खेली गई 138 बॉल पर खेली गई 89 रन की पारी को क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में शुमार किया जाता है. इस मैच को उन्होंने एक छोर पर अकेले लड़ा और टीम इंडिया को जीत दिलाकर गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा. ऐसी ही एक और जुझारू पारी की जरूरत भारतीय टीम को है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||