Image Slider

नई दिल्ली. 8-9 दिसंबर डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में भूचाल लेकर आने वाले हैं. इन दो दिनों में 3 टेस्ट मैचों के नतीजे आ सकते हैं, जिसका असर 7 टीमों की रैंकिंग पर पड़ सकता है. अगर चमत्कार जैसा कुछ नहीं होता तो भारत की हार पक्की है. भारत से भी ज्यादा निश्चित हार न्यूजीलैंड की नजर आ रही है. श्रीलंका के लिए भी मैच बचाना मुश्किल होता जा रहा है. आइए देखते हैं कि इन नतीजों से पहले डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल कैसी है और नतीजे आने के बाद इसकी सूरत क्या होगी.

भारत हारा तो चोटी से तीसरे नंबर पर जाएगा
भारतीय टीम अभी डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 61.11 परसेंट पॉइंट के साथ पहले नंबर पर है. भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका (59.26) और ऑस्ट्रेलिया (57.69) हैं. भारत अगर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से दूसरा टेस्ट मैच हारता है तो उसे करीब 4 परसेंट पॉइंट का नुकसान होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया जीता तो भारत 57.29 परसेंट पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर खिसक जाएगा. ऑस्ट्रेलिया 60.71 परसेंट पॉइंट के साथ पहले नंबर पर आ जाएगा. लेकिन अगर भारत यह मैच ले तो वह 63.54 परसेंट पॉइंट के साथ अपनी स्थिति और मजबूत कर लेगा.

न्यूजीलैंड हारते ही रेस से बाहर हो जाएगा
न्यूजीलैंड की टीम अभी 47.92 परसेंट पॉइंट के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बनी हुई है. लेकिन इंग्लैंड उसकी उम्मीद को तोड़ने की जैसे कसम खा चुका है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड जीत के बेहद करीब है. अगर न्यूजीलैंड यह मैच हारा तो डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा. मैच ड्रॉ होने पर भी वह रेस से बाहर हो जाएगा. इंग्लैंड अगर जीता तो वह न्यूजीलैंड को पॉइंट टेबल में पीछे छोड़ पांचवें नंबर पर आ जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका जीता तब क्या होगा
दक्षिण अफ्रीका भी डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में मजबूती से आगे बढ़ रहा है. उसने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में हराने के बाद दूसरे टेस्ट में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. वह दूसरे टेस्ट में श्रीलंका पर 221 रन की बढ़त ले चुका है और उसके 7 विकेट बाकी है. अगर मैच में कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता तो अफ्रीकी टीम श्रीलंका को 300 से बड़ा टारगेट देगी. दक्षिण अफ्रीकी विकेट पर मैच के पांचवें दिन इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना कभी भी आसान नहीं रहा है. श्रीलंका के लिए भी यह आसान नहीं होगा. अगर दक्षिण अफ्रीका यह मैच जीता तो वह 63.33 परसेंट पॉइंट के साथ पहले नंबर पर पहुंच जाएगा.

FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 06:39 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||