किसानों का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर शुक्रवार को प्रदर्शन करने वाले चार नामजद समेत 41 अज्ञात किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बीटा-2 कोतवाली में उपनिरीक्षक अंकित यादव ने केस दर्ज कराया है कि शुक्रवार को वह पुलिसबल के साथ शांति व्यवस्था ड्यूटी में एनआरआई कट के पास डयूटी पर मौजूद थे।
इसी दौरान वहां उदल सिंह निवासी सर्फाबाद, अतुल यादव निवासी बहलोलपुर, जयप्रकाश निवासी ग्राम कुंडली, मोहित भाटी निवासी अल्फा-1 व 41 असामाजिक किस्म के व्यक्तियों द्वारा दोपहर करीब 12.50 बजे एनआरआई कट एक्सप्रेसवे रोड पर इकट्ठा होकर दिल्ली पहुंचकर चल रहे संसद सत्र को बाधित करने की बात कह रहे थे, जिनको पुलिस वालों द्वारा समझाया बुझाया गया तो लोग नहीं माने।
उग्र होकर सरकार व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड को जाम करने का प्रयास करने लगे। एनआरआई कट परी चौक एक महत्वपूर्ण मार्ग है जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ता है। एक्सप्रेसवे के किनारे पर काफी हॉस्पिटल शारदा अस्पताल, जेपी अस्पताल, यथार्थ अस्पताल, जिम्स अस्पताल पड़ते हैं। उग्र प्रदर्शन से यातायात बाधित हो गया।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||