Image Slider

JEE-NEET Free Coaching Dakshana Scholarship: भारत में ज्यादातर कोचिंग में पढ़ने के लिए इन दिनों मोटी रकम चुकानी पड़ती है. यही वजह है कि बहुत से बच्चे चाहकर भी अच्छी कोचिंग ज्वाइन नहीं कर पाते हैं. लेकिन एक सरकारी योजना ऐसी है जिसकी मदद से बच्चे निःशुल्क कोचिंग ले सकते हैं. आइए जानते हैं इस योजना का नाम, इसके फायदे और सारी डिटेल्स.

दक्षिणा फाउंडेशन एक सामाजिक सेवा संस्थान अर्थात NGO है, जो प्रतिभाशाली और योग्य छात्रों को आईआईटी (IIT) और मेडिकल (Medical) प्रवेश परीक्षा की तैयारी में मदद करता है . यह संस्था 17 वर्षों से अधिक समय से सरकारी स्कूलों के वंचित छात्रों को jee/neet की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर वर्ष न्यूनतम 600 मुफ्त कोचिंग छात्रवृत्ति एवं उनके लिए मुफ्त भोजन और रहने की भी व्यवस्था की जाती है.

क्या है दक्षिणा स्कॉलरशिप
इस योजना के तहत अगर कोई इंजीनियरिंग या आईआईटी की तैयारी करना चाहता है. तो उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों से बारहवीं में गणित और विज्ञान के विषय में जनरल वर्ग से 85%, ews और ओबीसी वर्ग से हैं तो 80%, अगर sc कैटेगरी से हैं तो 70% और शारीरिक रूप से दक्षता रखने वाले छात्रों के लिए 55% लगा अनिवार्य होगा .

इंजीनियरिंग के अलावा मेडिकल यानी नीट की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए जनरल कैटेगरी से 80% ews और ओबीसी के लिए 75% , SC के लिए 65% और शारीरिक दक्षता रखने वाले छात्रों के लिए 50% अंक की अनिवार्यता रखी गई है.

इसे भी पढ़ें – यहां से कर लें MBA, 20 हजार भी नहीं है फीस, झट से मिल जाएगी लाखों की सैलरी वाली नौकरी!

सिलेक्शन के लिए देनी होती है परीक्षा
सारी जानकारी लेने के बाद छात्र दक्षिणा फाउंडेशन द्वारा दिसम्बर माह में आयोजित होने वाली “संयुक्त दक्षिणा चयन परीक्षा” के लिए आवेदन कर उक्त परीक्षा के माध्यम से चयनित होंगे. इन सब के अलावा छात्रों की पारिवारिक आय 2 लाख रुपए से कम की होनी चाहिए. तो वहीं दिव्यांग छात्रों के लिए कोई आय मापदंड नहीं है.

Tags: Education news, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||