नई दिल्ली. नौ महीने से अधिक समय से हरियाणा के अंबाला के पास शंभू सीमा पर डेरा डाले हुए किसानों ने जैसे ही शुक्रवार को अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया, वे रास्ते पर लगे बैरिकेड तोड़ने लगे. इसके बाद वहां तैनात हरियाणा पुलिस के जवानों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. प्रदर्शन के दौरान एक किसान को हिरासत में भी लिया गया है. सरकार, जिसने इस साल की शुरुआत में एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी पर किसानों के साथ चार दौर की बातचीत की थी, ने कहा कि वह उनके साथ चर्चा करने के लिए तैयार है.
अंबाला स्थित शंभू बॉर्डर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित कई अन्य मसलों पर सैकड़ों किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. उन्होंने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि 6 दिसंबर को वे दिल्ली कूच करेंगे, लेकिन उन्हें प्रशासन की तरफ से इसकी इजाजत नहीं मिली है. तो चलिए जानते हैं कि किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कैसी है:
* चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली और नोएडा पुलिस सुबह से ही मौजूद है. सुरक्षा को देखते हुए दर्जनों बेरिकेड्स लगाए गए हैं. वज्र वाहन और दंगा नियंत्रण वाहन भी मौजूद है. ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है, अब तक किसी तरह की कोई परेशानी सामने नहीं आई है. कानून व्यवस्था भी ठीक है. चिल्ला बॉर्डर पर कोई किसान नहीं आया है.
* शंभू बॉर्डर पर क्या है हाल: हरियाणा पुलिस ने किसानों से ‘दिल्ली कूच’ के लिए आगे नहीं बढ़ने को कहा है और उनलोगों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा का हवाला दिया है. अंबाला जिले ने जिले में पांच या अधिक व्यक्तियों के किसी भी गैरकानूनी जमावड़े पर प्रतिबंध लगा दिया है. किसान यूनियनों के झंडे लिए हुए कुछ किसानों ने सुरक्षाकर्मियों द्वारा लगाई गई लोहे की जाली को घग्गर नदी पर बने पुल से नीचे धकेल दिया. हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 11 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवा 9 दिसंबर तक निलंबित कर दी है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||