Image Slider

मुंबई. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम का पदभार संभाल लिया है. महाराष्ट्र में नई सरकार एक्शन में भी आ गई है. देवेंद्र फडणवीस की 2014 से 2024 के बीच तीन बार सीएम और एक बार डिप्टी सीएम बनने की कहानी तो अब पुरानी हो गई. अब महाराष्ट्र की राजनीति में नया पावर सेंटर गुरुवार से काम करना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में बीते 10 साल में नंबर-1, नंबर-2 और नंबर- 3 का खेल खूब चला. कभी बीजेपी नंबर वन पोजिशन पर पहुंच जाती तो कभी बीजेपी की सहयोगी दल नंबर-वन पर कब्जा जमा लेती. लेकिन, इस बार बीजेपी ने पांच साल के लिए नंबर वन यानी मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने पास आरक्षित कर लिया है. महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन से पहले तक एकनाथ शिंदे जो नंबर वन हुआ करते थे, वह अब नंबर- 2 हो गए हैं. इसकी झलक उस समय देखने को मिली जब सीएम देवेंद्र फडणवीस, दोनों डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार शपथ ग्रहण के बाद महापुरुषों को नमन करने जा रहे थे.

महाराष्ट्र में कुछ देर पहले तक महायुति गठबंधन के जो नेता थे, वह अब डिप्टी सीएम बन गए और कुछ देर पहले तक जो डिप्टी सीएम थे वह अब महाराष्ट्र के नए सीएम बन गए. देवेंद्र फडणवीस के डिप्टी सीएम से सीएम बनने में 12 दिन जरूर लग गए. लेकिन, अब लगता है कि महायुति गठबंधन की राजनीति पटरी पर लौट आई है. इसके संकेत छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. बीआर अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करने जाते समय देखने को मिला.

नंबर 1,2,3 की जंग में कौन मार लिया बाजी?
जब तीनों छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. बीआर अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करने जा रहे थे तो फडणवीस और एकनाथ शिंदे एक साथ चल रहे थे और अजित पवार दोनों से थोड़ा पीछे थे. सबसे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास देवेंद्र फडणवीस पहुंचे तो उन्हें पुष्प दिया गया. फडणवीस ने कुछ पुष्प खुद ही अजित पवार को दे दिया. फडणवीस ने सबसे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. फिर एकनाथ शिंदे और सबसे आखिर में अजित पवार ने फूल चढाए. इसी बीच एकनाथ शिंदे हॉल से आगे-आगे जाने लगे तो फडणवीस ने हाथ देकर इशारा किया कि अभी मत जाइए. आपको डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी फूल चढ़ाने हैं. फिर तीनों बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

अब सीएम का प्रोटोकॉल फडणवीस के पास
गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की शपथ लेने के अलावा एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. एनसीपी नेता अजीत पवार बहती गंगा में छठी बार डुबकी लगाई है. पवार छठी बार डिप्टी सीएम बने हैं. ये शायद भारत में अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. सीएम का प्रोटोकॉल देवेंद्र फडणवीस के पास 10 साल में तीसरी बार आ गया. इस समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए के सहयोगियों की उपस्थिति में महाराष्ट्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण हो गया.

इसके बाद महाराष्ट्र कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें तीनों शामिल हुए. कैबिनेट बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बी बात की. पत्रकारों के इस सवाल पर कि इतना दिन सरकार बनने में क्यों लग गई? इस फडणवीस ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि सरकार बनाने में कोई देरी हुई है. साल 2004 में भी इतने दिन ही देरी हुई थी. 2009 में भी करीब 9 दिन लग गए थे. जब गठबंधन की सरकार होती है तो कई फैसले लेने पड़ते हैं. परामर्श करना भी जरूरी होता है. हमलोगों ने पोर्टफोलियो लगभग तय कर लिया है वह भी बहुत जल्द कर लेंगे.’

Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra News

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||