Image Slider

मुंबई. महाराष्‍ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. तीन दिन बाद 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे सामने आ गए थे. महायुति ने दो तिहाई से ज्‍यादा बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी की, लेकिन 10 दिन से ज्‍यादा का वक्‍त होने के बाद भी सरकार का गठन नहीं हो सका था. इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया था. आखिरकार 5 दिसंबर को महायुति सरकार का गठन हो गया. देवेंद्र फडणवीस के साथ ही एनसीपी प्रमुख अजित पवार और शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मंच पर मौजूद थे. शपथ लेने से पहले एकनाथ शिंदे ने कुछ ऐसा किया कि राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्‍णन तक को हस्‍तक्षेप करना पड़ गया.

एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. शिंदे ने शपथ लेने से पहले भाषण देना शुरू कर द‍िया. उन्‍होंने इस मौके पर बाल ठाकरे के साथ ही अपने राजनीतिक गुरु आनंद दिघे को याद किया. साथ ही मंच पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उन्‍होंने धन्‍यवाद दिया. एकनाथ शिंदे का संबोधन जब लंबा खिंचने लगा तो राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्‍णन को बीच में टोकना पड़ा. गवर्नर के हस्‍तक्षेप के बाद एकनाथ शिंदे ने अपने भाषण पर विराम लगाया. इसके बाद उन्‍होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली. बता दें कि एकनाथ शिंदे को नाराज बताया जा रहा था, लेकिन उन्‍होंने सार्वजनिक तौर पर सामने आकर कहा था कि वह मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. हालांकि, वह अचानक मुंबई से अपने गांव के लिए निकल गए थे. तब भी सवाल उठने लगे थे. शपथ ग्रहण के बाद इन सब सवालों पर विराम लग गया है.

पीएम मोदी, फडणवीस, शिंदे, अजित, नीतीश, चंद्रबाबू, योगी, मोहन, हिमंता…महाराष्ट्र का मैसेज आपने पढ़ा क्या?

आजाद मैदान में भव्‍य समारोह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह, NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उद्योग तथा फिल्म जगत की कई प्रमुख हस्तियां गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुईं. भाजपा नेता फडणवीस ने दक्षिण मुंबई के विशाल आजाद मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. समारोह में योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), नीतीश कुमार (बिहार), चंद्रबाबू नायडू (आंध्र प्रदेश), पुष्कर सिंह धामी (उत्तराखंड), नायब सिंह सैनी (हरियाणा), भूपेंद्र पटेल (गुजरात) और प्रमोद सावंत (गोवा) सहित राजग शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए.

सलमान से लेकर सचिन तक मौजूद
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और रामदास आठवले भी इस कार्यक्रम में मंच पर मौजूद थे. इंडस्‍ट्र‍ियलिस्‍ट कुमार मंगलम बिड़ला और अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, माधुरी दीक्षित-नेने, संजय दत्त और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी समारोह में उपस्थित थे.

Tags: Eknath Shinde, Maharashtra Elections, Maharashtra News, National News

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||