Image Slider

BPSC Admit Card 2025 Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड कल जारी करेगा. इसके साथ ही उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.bpsc.bih.nic.in/ के जरिए भी बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं. एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का कोड और संबंधित जिले का नाम अंकित होगा. उम्मीदवार को इसे ध्यानपूर्वक देखना चाहिए.

सिंगल डे में होगी परीक्षा
परीक्षा 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. सभी उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे सुबह 9:30 बजे तक किसी भी हाल में अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं. इससे देरी से होने वाली समस्याओं से बचा जा सकेगा.

परीक्षा फॉर्मेट और नेगेटिव मार्किंग
परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए जाएंगे. गलत उत्तर देने पर प्रत्येक प्रश्न के लिए एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे. इसलिए उम्मीदवारों को उत्तर सोच-समझकर देना होगा. इस बार लगभग साढ़े चार लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. उम्मीदवार को परीक्षा से जुड़े निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें…
मेडिकल की पढ़ाई करने वालों के लिए अच्छी खबर, एमबीबीएस सीटों में हुई बढ़ोतरी!, जानें डिटेल
IIT से BTech, छोड़ी MNC कंपनी की नौकरी, फिर UPSC में नंबर 1 रैंक, अब संभाल रही हैं ये पद

Tags: Admit Card, BPSC, BPSC exam

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||