Image Slider

दक्षिण दिल्ली के नेबसराय थाना क्षेत्र के देवली गांव में एक अधेड़ दंपती राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) की चाकू से बुधवार सुबह नृशंस हत्या कर दी गई। तीनों को गला बुरी तरह रेता गया है। पिता की सोते हुए हत्या की गई, जबकि वारदात के समय पत्नी व बेटी के विरोध करने के सबूत मिले हैं। राजेश कुमार आर्मी से रिटायर थे और बेटी कविता कराटे में ब्लैक बेल्ट थी। बेटा अर्जुन मॉर्निंग वॉक पर करने गया था। वह वापस आया तो वह तीनों मृत पड़े थे। पुलिस को शुरुआती में घर में चोरी व लूटपाट के सबूत नहीं मिले थे। शुरुआती जांच में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कोई संदिग्ध दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस आपसी रंजिश के चलते किसी जानकार का हाथ होने की बात कह रही है। 




2 of 6

Delhi Triple Murder
– फोटो : अमर उजाला

दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि दंपती के बेटे अर्जुन ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। राजेश पहली मंजिल पर मृत पड़े हुए थे, जबकि कोमल व कविता ग्राउंड फ्लोर पर लहूलुहान मृत पड़ी हुई थी। हमलावर ने धारदार हथियार का इस्तेमाल किया है। शवों को दंपती के बेटे अर्जुन ने सुबह करीब 5.30 बजे देखा, जब वह सुबह की सैर से लौटा। उपायुक्त चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया घर में कोई लूटपाट या चोरी नहीं हुई है और अपराध स्थल के आधार पर ऐसा लगता है कि पूरी वारदात को एक घंटे के भीतर अंजाम दिया गया है। 


Delhi Triple Murder Father murdered in his sleep and mother and sister fought

3 of 6

Delhi Triple Murder
– फोटो : अमर उजाला

अर्जुन के मामा सतीश कुमार ने बताया कि उसे इस घटना के बारे में मेरे भांजे (अर्जुन) से फोन करके बताया था। राजेश सेना से सेवानिवृत्त हुए थे और वर्तमान में सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे। उनकी बेटी कॉलेज की छात्रा थी और मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट थी। सतीश कुमार ने संदेह व्यक्त किया गया है कि वित्तीय विवाद हमले का मकसद हो सकता है। 


Delhi Triple Murder Father murdered in his sleep and mother and sister fought

4 of 6

Delhi Triple Murder
– फोटो : अमर उजाला

मामला दर्ज किया गया

अंकित चौहान ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इलाके से सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर रही है। साथ ही परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए हैं। चूंकि घर का मुख्य दरवाजा बंद था, इसलिए पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने डुप्लिकेट चाबी का इस्तेमाल किया होगा या छत के रास्ते घर में प्रवेश किया होगा। 


Delhi Triple Murder Father murdered in his sleep and mother and sister fought

5 of 6

Delhi Triple Murder
– फोटो : अमर उजाला

बेटे से की जा रही है पूछताछ

जिले के एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस वारदात के क्रम को स्थापित करने और यह निर्धारित करने के लिए अर्जुन से पूछताछ की गई है कि परिवार का किसी से कोई दुश्मनी थी या नहीं। एक पड़ोसी के अनुसार, हरियाणा के मूल निवासी राजेश के पास दो मंजिला घर था। इसमें ये पिछले 15 वर्षों से रह रहे थे। उनके रिश्तेदारों ने कहा कि आज राजेश और कोमल की 27वीं शादी की सालगिरह भी थी। 


———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||