Image Slider

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को सदन में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया और कहा कि यह सिर्फ दिल्ली की परेशानी नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत की परेशानी है. उन्होंने कहा कि हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की बात करतें हैं, लेकिन प्रदूषण से निजात पानी है तो हमें एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) की बात करनी होगी. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में पहुंचे ‘आप’ सांसद ने वायु प्रदूषण को गंभीर मुद्दा करार दिया.

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पराली जलाना वायु प्रदूषण की इकलौती वजह नहीं है और इसके पीछे कई और कारण भी हैं. उन्होंने कहा कि पराली जलाना किसानों की मजबूरी है और इसीलिए वायु प्रदूषण के उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. किसानों को मिलने वाले मुआवजे को लेकर भी ‘आप’ सांसद ने सदन में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “हरियाणा-पंजाब के किसान को 2500 रुपए प्रति एकड़ का मुआवज़ा दे, जिसमें से 2000 रुपए केंद्र सरकार दे और 500 रुपए पंजाब सरकार देगी.”

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||