नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्मों से रिटायरमेंट लेने के फैसले से सभी को चौंका दिया है. एक्टर ने सोमवार सुबह-सुबह घोषणा की कि वह साल 2025 से फिल्मों से दूरी बना रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई योग्य अवसर मिलता है तो वह फिर से सुर्खियों में आएंगे. हालांकि, एक्टर ने अभी तक ये क्लियर नहीं किया कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा फैसला अचानक क्यों ले लिया? विक्रांत मैसी ने भले इस मामले पर चुप्पी साध रखी है लेकिन उनके साख काम कर चुके एक डायरेक्टर ने हाल ही में विक्रांत के रिटायरमेंट लेने के कारण पर बात की.
‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में छाए विक्रांत मैसी के एक पोस्ट ने ऐसी हलचल मचा दी. क्यों एक्टर ने स्टारडम के बीच ऐसा फैसला किया? एक्टर के इस फैसले पर एक डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ी है और सच को उजागकर किया है.
डायरेक्टर ने बताया क्यों फिल्मों से रिटायरमेंट ले रहे हैं विक्रांत
एक निदेशक ने नाम न छापने की शर्त पर इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ‘विक्रांत मैसी को फिल्मों के साथ ओटीटी से भी बहुत काम मिल रहा है. लेकिन उन्हें डर ये है कि वह खुद को जरूरत से ज्यादा एक्सपोज कर रहे हैं और दर्शक जल्द ही उनसे थक जाएंगे.’ डायरेक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने अक्सर अपनी बातचीत में बहुत सारी फिल्में करने और अपने दर्शकों को थका देने की चिंता व्यक्त की है. इसलिए एक ब्रेक लेना और खुद को कुछ समय देना एक साहसी फैसला किया है.
‘डॉन’ के लिए की है प्लानिंग
इंडस्ट्री के एक अन्य सूत्र ने आउटलेट को बताया कि उनका यह कदम खुद को फिर से मजबूत करने की एक रणनीति भी हो सकती है. ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही अगली डॉन में उनके निगेटिव किरदार को निभाने की पूरी संभावना है. मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर यह ब्रेक खुद को फिर से खोजने और फिर पूरी तरह से नए रूप और शैली में फिर से लॉन्च करने का एक तरीका हो सकता है. विक्रांत हमेशा से एक विचारशील एक्टर रहे हैं. वह कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो सतह पर काम करता है, इसलिए इस ब्रेक का डॉन 3 से कुछ लेना-देना हो सकता है.’
विक्रांत मैसी ने क्या किया था पोस्ट
आपको बता दें कि विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर अपने रिटारमेंट की घोषणा की है. एक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा था- ‘हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है. मैं आप सभी के इतने समर्थन के लिए आपको धन्यवाद देता हूं. लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी. तो, 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक सही सम ना लगे. पिछले 2 फिल्में और कई साल की यादें. आप सभी का फिर से शुक्रिया. हर चीज के लिए और जो कुछ बीच में हुआ उसके लिए भी. मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा.’ उन्हें हाल ही में साबरमती रिपोर्ट में देखा गया था और उनकी कुछ परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं.
Tags: Vikrant Massey
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 09:56 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||