Image Slider

  • Hindi News
  • National
  • Imd weather update December To February Jammu kashmir delhi rajasthan up mp cold wave alert

36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस बार की सर्दियों में शीतलहर वाले दिन यानी कोल्डवेव ‎‎डेज कम होंगे। दिसंबर से‎ लेकर जनवरी-फरवरी तक देश के कई हिस्सों में तापमान भी सामान्य रहेगा।‎ मौसम विभाग ने सोमवार को ठंड को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।

विभाग के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब,‎दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, ‎हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड, ‎बिहार, मप्र, छत्तीसगढ़ और गुजरात‎ में अगले तीन महीने के दौरान ‎कोल्ड वेव डेज 2 से 6 दिन कम हो सकते हैं।

वहीं, दिसंबर में पहाड़ी राज्यों‎ को छोड़कर बाकी जगह कोल्ड‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎वेव डेज की संभावना बेहद कम‎ है। बर्फबारी, नॉर्थ वेस्ट, नॉर्थ ईस्ट में बारिश भी कम होगी।‎ दिल्ली-NCR में प्रदूषण अभी भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है।

इधर, जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में सोमवार रात बर्फबारी हुई। मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में पारा 10° तक पहुंच गया।

दक्षिण भारत के 3 राज्य कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में फेंगल तूफान के कारण भारी बारिश हो रही है। पिछले 4 दिन में तमिलनाडु में तूफान से 12 मौतों का दावा किया गया है।

नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड, वजह- स्नो कवर एरिया घटा, बारिश बढ़ी

हिमालय पर बर्फ से ढंका क्षेत्र इस साल फरवरी की तुलना में 32% तक ‎घट गया है। साथ ही मानसून में इस बार 108% बारिश हुई थी। इन दोनों‎ फैक्टर्स की वजह से भी इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना कम ‎है। पिछले साल यानी 2023 में स्नो कवर एरिया 40% था और मानसूनी बारिश 94% ही‎ हुई, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ी ​थी।‎‎

दिल्ली में हवा की रफ्तार तेज होने से प्रदूषण घटा

दिल्ली की हवा में लगातार दूसरे दिन थोड़ी राहत मिली है। सोमवार को एयर क्वालिटी में मामूली सुधार हुआ है। हालांकि, AQI अब भी 280 के साथ ‘खराब’ कैटेगरी में था। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में हवा के रुख में तेजी आने के कारण प्रदूषण में कमी आएगी। दिल्ली में अगले 24 घंटों तक तापमान में कमी आने के आसार नहीं हैं। हालांकि 5 दिसंबर से हल्की गिरावट आने से ठंड बढ़ सकती है।

राज्यों के मौसम की खबरें…

उत्तर प्रदेश : 1 हफ्ते बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, फेंगल तूफान ने तापमान बढ़ाया

दिसंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में ठंड दस्तक दे चुकी है। लेकिन कड़ाके की ठंड अब भी नदारद है। मौसम विभाग के मुताबिक 8 दिसंबर के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने के आसार हैं। पश्चिमी यूपी से इसकी शुरुआत होगी। दिन का तापमान 6 डिग्री तक नीचे गिरेगा। फेंगल तूफान का असर अब भी यूपी में बना हुआ है। प्रदेश में 7 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। पढ़ें पूरी खबर…

राजस्थान :

में फरवरी तक सर्दी कम रहने की संभावना:दिन के साथ रात में भी तापमान औसत से ज्यादा रहेगा; कोल्ड-डे भी कम रहने का अनुमान

छत्तीसगढ़ : 4 दिन बारिश के आसार, नमी के कारण ठंड हुई कम

बस्तर संभाग के जिलों में अगले 4 दिनों तक बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम में नमी रहने के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 1-2 से डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। उसके बाद तापमान में गिरावट का दौर फिर शुरू होगा। पढ़ें पूरी खबर…

पंजाब-चंडीगढ़: वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव, अमृतसर में बूंदाबांदी

दिसंबर की शुरुआत के बाद भी पंजाब-चंडीगढ़ का तापमान में कमी नहीं आई है। पाकिस्तान-अफगानिस्तान पर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस टर्फ एक्टिवेट हुआ है, लेकिन वो काफी कमजोर स्थिति में है। सरहदी इलाकों में सुबह हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड हुई। पंजाब और चंडीगढ़ में आने वाले दिनों में बारिश के आसार नहीं हैं। जिनके चलते दोनों राज्यों में मौसम शुष्क रहने और धूप खिलने का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||