Image Slider

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रस्सी व्यवसायी और लग्जरी होटल के मालिक के मैनेजर के पास एक फोन आया. जैसे ही उसने कॉल उठाई तो फोन के पीछे से एक शख्स ने दो शब्द बोले जिसे सुन होटल के मैनेजर के होश उड़ गए और वह भागकर अपने मालिक के पास पहुंचा. उसने मालिक को बताया कि एक कॉल आई थी मेरे पास. इस पर बड़े नॉर्मल अंदाज में होटल मालिक बोला तो. जब मैनेजर बताता है कि कॉल जिसकी आई थी उसने 50 लाख रुपए मांगे. यह सुन होटल मालिक के माथे से पसीना छूट गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. अज्ञात लोगों ने होटल के मैनेजर को फोन कर कहा कि अगर पैसे नहीं मिले तो मालिक की हत्या कर दूंगा. मामला सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं जब पीड़ित होटल संचालक से मीडिया ने बात करना चाहा तो कैमरे पर आकर उसने कुछ भी बोलना जरूरी नहीं समझा.

फटे कपड़ों में पुलिस स्टेशन पहुंचा युवक, बोला- मेरा नाम…, सुनते ही अफसरों के छूटे पसीने

दर्ज एफआईआर के मुताबिक, शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नई आबादी मुहल्ला निवासी रस्सी के व्यवसाई और होटल संचालक रवि जायसवाल के मैनेजर के नंबर पर अंजान मोबाइल नंबर से कॉल करके पचास लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई है. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि शाहगंज के नई आबादी निवासी रवि जायसवाल रस्सी का कारोबार करते हैं. उनका एक होटल नगर के अयोध्या मार्ग नवल प्लाजा के नाम से संचालित होता है.

स्कूल में सारे बच्चे दबाने लगे एक दूसरे का गला, मच गई चीख-पुकार, दौड़कर आए डॉक्टर्स

होटल में मैनेजर के पद पर सोनू यादव कार्यरत हैं. मैनेजर के मोबाइल पर बीते गुरुवार को रात एक अंजान नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले व्यक्ति ने मैनेजर को धमकी देते हुए कहा कि अपने मालिक रवि जायसवाल से कह दो कि पचास लाख रुपए दो दिन के भीतर शाहगंज रेलवे स्टेशन पर जहां मैं कहूंगा वहां लाकर दे देना, नहीं तो गोली मारकर खत्म कर देंगे. पीड़ित व्यवसाई रवि जायसवाल ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को देते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

किराए के मकान में रहती थी महिला सिपाही, सलवार-सूट में निकली बाहर, पता चलते ही दौड़े पुलिस अफसर

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जौनपुर में रंगदारी का मामला सामने आने के बाद व्यापारीयों में दहशत फैल गई है. अब पुलिस की जांच मे पता चलेगा कि किसी जान पहचान वालों की शरारत थी या वाकई बदमाशों के निशाने पर है जौनपुर के शाहगंज का रहने वाला रवि जायसवाल होटल के मालिक है.

Tags: Jaunpur news, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||