Success Story, UPSC Story, IPS Nachiketa Jha: यह कहानी है आईपीएस अफसर नचिकेता झा की. उन्हें यूपी सरकार ने गृह विभाग में सचिव नियुक्त किया है. अब वह शासन में बैठकर अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर कई अहम जिम्मेदारियां संभालेंगे. आइए आपको बताते हैं उनके आईपीएस बनने की कहानी…
नचिकेता झा मूल रूप से झारखंड (Jharkhand) के रहने वाले हैं. यूपी पुलिस की वेबसाइट uppolice.gov.in के मुताबिक, 29 अगस्त 1977 को रांची में जन्मे नचिकेता वर्ष 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) हैं. ग्रेजुएशन तक पढ़ाई करने के बाद नचिकेता ने एमए (MA) किया, उसके बाद एलएलबी (LLB) की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services Exam) दी. वर्ष 2002 में उनका चयन यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में हो गया. एक साल की ट्रेनिंग के बाद उन्हें यूपी कैडर (UP Cadre) का आईपीएस नियुक्त किया गया. 22 दिसंबर 2005 को उनको कंफर्मेशन मिली. एक जनवरी 2007 को उनका प्रमोशन सीनियर स्केल के लिए किया गया, जिसके बाद वह अलग-अलग पदों पर तैनात रहे.
IIT Placement: गजब का कॉलेज! किसी को चार करोड़ का पैकेज, किसी को मिली एक करोड़ की नौकरी
IPS Nachiketa Jha: 2023 में बने थे मेरठ के आईजी
आईपीएस नचिकेता झा लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे. इस दौरान वह इंटेलिजेंस ब्यूरो में डिप्टी डायरेक्टर भी रहे. जब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस यूपी कैडर में आए, तो उन्हें पहले आगरा का आईजी (Agra IG) बनाया गया. इसके बाद वह अयोध्या रेंज के आईजी बने. पिछले साल 14 मार्च 2023 को नचिकेता झा को मेरठ का आईजी बनाया गया. वह लंबे समय तक मेरठ आईजी (Meerut IG) के पद पर रहे. इस दौरान उन्होंने काफी सूझबूझ के साथ संवेदनशील मसलों को हल किया. अपने कार्यकाल में उन्होंने कई अपराधियों पर शिकंजा कसा. अब उन्हें यूपी सरकार के गृह विभाग में सचिव बनाया गया है. नचिकेता झा की कहानी यह साबित करती है कि आर्ट्स की पढ़ाई करके भी सिविल सर्विसेज में ऊंचा मुकाम हासिल किया जा सकता है.
Success Story: गांव की लड़की ने कमाल कर दिया, एक साथ पाईं तीन सरकारी नौकरियां, कहानी सुन चौंक गए लोग
Tags: IPS Officer, IPS officers, Success Story, UP news, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 17:03 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||