नई दिल्ली (UGC NET December 2024). हर साल बड़ी संख्या में युवा यूजीसी नेट परीक्षा देते हैं. यह परीक्षा साल में 2 बार होती है- जून और दिसंबर. यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद पीएचडी करने या किसी यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर बनने के इच्छुक युवा 10 दिसंबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 01 से 19 जनवरी 2025 के बीच होगी (UGC NET 2024 Exam Date). यूजीसी नेट परीक्षा 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स भी एनटीए की सब वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर ही चेक कर सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा में कॉम्पिटीशन का स्तर काफी हाई रहता है. अगर आप अपने पहले प्रयास में यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा पास करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई स्ट्रैटेजी आपके काम आ सकती है.
यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए अभी से तैयारी शुरू करना जरूरी है. यूजीसी नेट सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझकर ही इस परीक्षा की तैयारी शुरू करें.
स्टेप 1: समझें यूजीसी नेट परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
यूजीसी नेट परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस समझना सबसे जरूरी है. यूजीसी नेट परीक्षा में 2 पेपर होते हैं: पेपर I और पेपर II. पेपर I में सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति और शिक्षण क्षमता से संबंधित प्रश्न होते हैं, जबकि पेपर II में आपके विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
यह भी पढ़ें- कैट के बिना भी मिल सकता है टॉप IIM में एडमिशन, देख लें कोर्स की लिस्ट
स्टेप 2: सही से चुनें स्टडी मटीरियल
यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी स्टडी मटीरियल का चयन करें. यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी यूजीसी नेट स्टडी मटीरियल चेक कर सकते हैं. कुछ उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग का सहारा भी लेते हैं.
स्टेप 3: टाइम मैनेजमेंट से बनेगी बात
यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी करते समय टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करना बहुत जरूरी है. पढ़ाई, नोट्स बनाने और उनका रिवीजन करने के लिए शेड्यूल सेट करें. हर दिन बिना किसी रुकावट के उस शेड्यूल को फॉलो करें.
स्टेप 4: जरूरी है यूजीसी नेट मॉक टेस्ट
यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी करने के लिए अभ्यास और मॉक टेस्ट काफी जरूरी बताए जाते हैं. आपको नियमित रूप से प्रैक्टिस के साथ ही मॉक टेस्ट भी अटेंप्ट करने चाहिए. इससे अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने और कमजोरियों को दूर करने में मदद मिलती है.
स्टेप 5: गाइडेंस से पास कर लेंगे परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा की परफेक्ट तैयारी करने के लिए शिक्षकों और एक्सपर्ट के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है. अपने विषय के शिक्षकों और एक्सपर्ट के संपर्क में रहने से प्रॉब्लम्स को सॉल्व करना आसान हो जाता है. सीनियर्स से भी सलाह ली जा सकती है.
यह भी पढ़ें- जेईई मेन में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? अभी से समझ लें पूरा गणित
स्टेप 6: स्ट्रेस को करें मैनेज
यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी करते समय खुद पर आत्मविश्वास बनाकर रखें. आपको यह भरोसा होना चाहिए कि आप इस परीक्षा को पास कर लेंगे. इसके साथ ही स्ट्रेस मैनेजमेंट और डाइट की तरफ भी ध्यान दें. इसके लिए योग, ध्यान और व्यायाम कर सकते हैं.
Tags: Competitive exams, Entrance exams, Ugc
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 13:57 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||