Image Slider

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो पहला सवाल यही थी कि वो बल्लेबाजी किस क्रम पर करेंगे. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. दूसरी पारी में 200 रन से ऊपर की साझेदारी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ भी यही जोड़ी ओपनिंग करने उतरी. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि डे नाइट टेस्ट में रोहित पारी की शुरुआत करेंगे या नहीं.

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री XI के खिलाफ पिंक-बॉल वार्म-अप मैच के दौरान सभी को चौंका दिया. कप्तान ने केएल राहुल के लिए अपनी बल्लेबाजी पोजीशन छोड़ दी. ऐसा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ उनके किए गए शानदार प्रदर्शन की वजह से किया. पर्थ टेस्ट में रोहित की गैरमौजूदगी में ओपनर के रूप में खेलने वाले केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ 201 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की थी. यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा की गई सबसे बड़ी पहली विकेट की साझेदारी थी.

केएल करेंगे ओपनिंग रोहित शर्मा ने दिए संकेत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले हुए प्रैक्टिस मैच में जिस तरह से केएल राहुल को कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करने भेजा उससे संकेत साफ है. इस कदम के बाद फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में भी इसी बल्लेबाजी क्रम के साथ खेलने उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया में अच्छी लय हासिल कर चुकी यशस्वी और केएल राहुल की जोड़ी को छेड़ा नहीं जाएगा ऐसा लग रहा है.

चेतेश्वर पुजारा ने दी क्या सलाह
भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी रोहित शर्मा को दूसरे टेस्ट के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव न करने की सलाह दी थी. उन्होंने कप्तान को केएल राहुल और जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी के साथ जाने का सुझाव दिया. पुजारा ने यह भी कहा कि रोहित तीसरे नंबर पर आ सकते हैं और गिल को पांचवें नंबर पर खेलना चाहिए.

FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 08:05 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||