गुजरात के पोरबंदर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नौजवान पोरबंदर चौपाटी पर इंडियन आर्मी की वर्दी पहने घूम रहा था. हालांकि वहां मौजूद लोगों को उस पर शक हो गया और उन्होंने पुलिस को खबर दी. पुलिस ने आते ही उससे कुछ पूछताछ की और फिर तुरंत उसे हिरासत में ले लिया.
दरअसल वह नौजवान बस वहां इधर-उधर टहल रहा था, कुछ लोगों ने उससे बात भी करने की कोशिश, लेकिन उसने किसी का जवाब नहीं दिया. इससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों का ध्यान उसकी तरफ गया. इलाके में गश्त कर रहे पुलिसवालों ने युवक से पूछताछ करने का फैसला किया. जब पुलिस ने उससे पूछा तो उसने खुद को फौजी बताया, लेकिन आईडी कार्ड नहीं दिखा सका. उसने कहा कि वह अपना आईडी कार्ड घर पर भूल गया है.
पुलिस को उसके गोलमोल जवाबों से और शक हुआ और उसे हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम संजय डोडिया बताया. 10वीं पास संजय ने बताया कि उसने सेना की परीक्षा तो दी थी, लेकिन उसमें पास नहीं हो सका. सेना में भर्ती होने की चाहत में उसने नकली वर्दी और नेमप्लेट बनवाई और खुद को फौजी अफसर बताकर घूमने लगा.
पुलिस ने पुष्टि की है कि उसने अपनी फर्जी पहचान का इस्तेमाल किसी को धोखा देने या किसी गलत काम के लिए नहीं किया था. उन्होंने बताया कि आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 168 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कपड़ा या सामान, जैसे कि बैज या मेडल, नहीं पहन सकता है या अपने पास नहीं रख सकता है, जो दिखने में सेना की वर्दी या प्रतीक चिन्ह जैसा हो. ऐसा करके वो दूसरों को धोखा देने की कोशिश कर रहा था कि वो सेना का जवान है. यह एक गैर-संज्ञेय अपराध है, जिसमें तीन महीने तक की जेल या 2,000 रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.
Tags: Gujarat news, Indian army
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 17:11 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||