चूरू. पति या पत्नी की बेरुखी एकदूसरे पर बेहद भारी पड़ती है. इससे दो परिवार टूटते हैं. लेकिन कई बार इससे तीसरे नए परिवार की नींव भी पड़ जाती है. अपनों की बेरुखी के शिकार लोग अक्सर किसी दूसरी जगह प्यार पाने की कोशिश करते हैं. इससे फिर नई प्रेम कहानी जन्म लेती है. कुछ ऐसी ही लव स्टोरी चूरू में सामने आई है. यहां दो बच्चों की मां को अपने पति की बेरुखी ने इतना सताया कि वह दूसरे शादीशुदा मर्द के पास आसरा ढूंढने लग गई.
वह भी उससे इतना प्रभावित हुआ कि 18 माह पहले ब्याह कर लाई गई अपनी पत्नी से दूर होने लग गया. बस फिर क्या था दोनों ने एक होने के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया और सारी हदें तोड़ दी. यह प्रेम कहानी चूरू जिले से जुड़ी है. चूरू के सरदारशहर की 24 साल की सुनीता ने अपने नए प्रेमी के लिए पति और दो बच्चों का ठुकरा दिया है. उसने अब अपने नए प्यार का हाथ थाम लिया है.
बच्चे थे पर पति से अनबन रहती थी
हैरानी की बात यह है कि उसके इस प्रेमी की भी 18 महीने पहले शादी हुई थी. लेकिन जान पहचान पुरानी थी. वह भी अपनी पुराने प्यार के अहसास को भूल नहीं पाया और प्रेमिका का हाथ थाम लिया है. प्यार पाने के लिए पीहर और ससुराल समेत जमाने से लोहा लेने वाली सुनीता ने बताया कि उसकी शादी साल 2015 में बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के व्यक्ति के साथ हुई थी. शादी के बाद उसके दो बच्चे भी हुए. लेकिन पति से उसकी अनबन रहती थी.
18 महीने पहले प्रेमी की शादी हो गई थी
करीब 6 साल पहले उसकी जान पहचान राजलदेसर के भालाराम के साथ हुई थी. भालाराम और सुनीता का ननिहाल बरडासर गांव है. वहां दोनो पहली बार मिले थे और एक दूसरे की तरफ आकर्षित हो गए. सुनीता शादीशुदा होने के कारण भालाराम आगे नहीं बढ़ पाया. इस बीच 18 महीने पहले भालाराम की भी शादी हो गई. लेकिन दोनों तरफ से बातचीत का सिलसिला चलता रहा.
दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा
भालाराम जब शादी के बाद भी सुनीता से बात करता था तो उसकी पत्नी नाराज हो गई. उससे पति की बेरुखी नहीं सही जा रही थी और वह अपने पीहर चली गई. इससे भालाराम की राह का रोड़ा हट गया और वह सुनीता के और करीब आ गया. सुनीता के पति की बेरुखी और भालाराम की पत्नी की नाराजगी से दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. उसके बाद दोनों करीब 2 महीने पहले अपने घर से निकल गए.
हांसी में जाकर लिव इन के कागजात बनवाये
फिर चूरू के पड़ोसी राज्य हिसार के हांसी में जाकर लिव इन रिलेशन के कागजात बनवाये. भविष्य में शादी के सपने देखने वाले इस जोड़े के परिजनों को जब उनकी इस हरकत का पता चला तो धमकियां मिलने का दौर शुरू हो गया. दिन रात दोनों को एक दूसरे चिंता रहने लगी. आखिरकार उन्होंने पुलिस की शरण में जाने का फैसला किया. उसके बाद दोनों चूरू पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंचे और सुरक्षा की डिमांड की है.
Tags: Love affair, Love Story
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 14:14 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||