पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करने की दिशा में शानदार कार्य के लिए सीडीओ सुमित यादव को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल द्वारा प्रदान किया जाएगा.
सीडीओ सुमित यादव ने दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा को सहज और सुलभ बनाने की दिशा में अहम पहल की. उन्होंने जिले की हर तहसील में सुगम्य पुस्तकालय स्थापित किए, जो दिव्यांग बच्चों को विशेष सुविधाएं और संसाधन प्रदान कर रहे हैं. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई में आने वाली बाधाओं को दूर कर उन्हें शिक्षा के माध्यम से प्रोत्साहित करना है.
सुगम्य लाइब्रेरी अभियान की शुरुआत
सीडीओ सुमित यादव ने बताया, “सुगम्य लाइब्रेरी अभियान की शुरुआत जिला प्रशासन के निर्देशन और कमिश्नर के विजन के तहत हुई. इस अभियान का मकसद हर तहसील में ऐसी लाइब्रेरी स्थापित करना था, जहां दिव्यांग बच्चों की जरूरतों का ध्यान रखा जाए और उनकी पढ़ाई को सुगम बनाया जाए.”
दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष सुविधाएं
सुगम्य पुस्तकालयों में दिव्यांग बच्चों को कई विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
ब्रेल किट और किताबें: दृष्टिबाधित बच्चों के लिए.
साउंड बार और श्रवण सहायता उपकरण: सुनने में परेशानी का सामना कर रहे बच्चों के लिए.
फिजियोथेरेपी रूम: शारीरिक विकलांग बच्चों के लिए.
मॉनिटरिंग और मोटिवेशन: नियमित पढ़ाई में सहायता और प्रोत्साहन के लिए.
5000 बच्चों की पहचान, शिक्षा की नई रोशनी
जिले में अब तक 5000 ऐसे दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया है, जो किसी न किसी प्रकार की शारीरिक या मानसिक चुनौती का सामना कर रहे हैं. पुस्तकालयों में प्रतिदिन 20-25 बच्चे नियमित रूप से आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. यह पहल न केवल उनके जीवन को आसान बना रही है, बल्कि उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने में भी मदद कर रही है.
सम्मानित होने पर गर्व
सुमित यादव ने कहा, “यह हमारे जिले और पूरी टीम के लिए गर्व की बात है कि इस प्रोजेक्ट के लिए मुझे राज्य स्तर का पुरस्कार मिल रहा है. यह अभियान हमारे दिव्यांग बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम है.”
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Local18
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 15:33 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||