अजमेर शरीफ विवाद पर सपा के सांसद रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया रामगोपाल यादव ने कहा कि कुछ जज देश में आग लगवाना चाहते हैं रामगोपाल यादव ने हिंदू पक्ष की याचिका स्वीकार होने पर यह प्रतिक्रिया दी
लखनऊ. राजस्थान के जमेर शरीफ दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे वाली हिंदू सेना की याचिका कोर्ट द्वारा स्वीकार होने पर सियासी घमासान मचा हुआ है. पक्ष से लेकर विपक्ष तक के नेता इस पर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राज्यसभा एमपी ने न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में विवादित बयान दे दिया. कोर्ट द्वारा शिव मंदिर के वे ववाली याचिका स्वीकार करने पर रामगोपाल यादव ने कहा कि देश निचली अदालतों में जिस तह के जज आज आज बैठे हैं वे देश में आग लगवाना चाहते हैं. इसका कोई मतलब नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भिजवाते हैं.
रामगोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी समर्थित लोग सत्ता में रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि इससे देश में आग लग सकती है. उन्हें किसी भी कीमत पर बस सत्ता में रहना है. रामगोपाल यादव ने कहा कि अजमेर शरीफ में देश ही नहीं पूरे विश्व से लोग आते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चादर भिजवाते हैं. ऐसे स्थान को विवादों में दाना घृणित और ओछी मानसिकता को दर्शाता है.
उपचुनाव में धांधली को छिपाने के लिए संभल में हिंसा
रामगोपाल यादव यहीं नहीं रुके संभल हिंसा पर उन्होंने कहा कि यूपी के कुंदरकी उपचुनाव में किस तरह से धांधली की गई सबने देखा. गोली और डंडों के बल पर वोट लिया गया. यूपीए उपचुनाव में धांधली पर चर्चा न हो सके इसलिए संभल में हिंसा करवाया गया. रामगोपाल वर्मा ने कहा कि किसी को भी संभल जाने नहीं दिया जा रहा है. संभल हिंसा के लिए 100 फीसदी सरकार ही कसूरवार है. अगर निष्पक्ष जांच हो जाये तो कई अधिकारी जेल में होंगे. रामगोपाल यादव ने कहा कि आज भी मैंने संभल मामले में सदन में नोटिस दिया है.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 15:20 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||