औरंगाबाद. बिहार के छोटे शहरों में भी अब खेल प्रतियोगिताओं को आयोजन होने लगा है. जिससे ग्रामीण इलाके के खिलाड़ियों को भी निखरने का मौका अब लगातार मिलने लगा है. बिहार के औरंगाबाद में भी अब खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. यही वजह है कि यहां के खिलाड़ी भी अब शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. खेल को बढ़ावा देने के लिए औरंगाबाद में पहली बार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 4 दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, जिसमें 10 से अधिक टीम के खिलाड़ी हिस्सा ले रही है. वहीं इस टूर्नामेंट में सफल टीम को लाखों रुपए की राशि इनाम के तौर पर दिया जाएगा.
10 टीमों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत बिहार सरकार के श्रम विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. यह टूर्नामेंट 27 से 30 नवंबर तक के लिए आयोजित किया गया है. इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे. वहीं इसमें विजेता और उपविजेता टीम को 1 लाख रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा.
जीतने वाली टीम को लाखों का मिलेगा ईनाम
बता दें जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा सभी जिले में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को बीसीए द्वारा स्टेट टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन से सुदूरवर्ती इलाकों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौक़ा मिलेगा. इससे खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा.
कई खिलाड़ियों ने लहराया है परचम
बता दें औरंगाबाद जिले के कई खिलाड़ी क्रिकेट के क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं. जिनमें अंडर 19 में पहली महिला खिलाड़ी के रूप में औरंगाबाद की दीपा कुमारी का चयन हुआ था. वहीं रणजी ट्रॉफी, हेमंत ट्रॉफी सहित कई बड़े मैचों में औरंगाबाद के खिलाड़ी विपिन सौरभ ने अपनी प्रतिभा दिखाया है. बता दें हाल ही में हुए IPL ऑक्शन में विपिन सौरभ को भी शामिल किया गया था, जिसमें उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था.
Tags: Bihar News, Cricket news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 13:17 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||