Image Slider

  • Hindi News
  • National
  • Jammu Kashmir Terror Networks; Rajouri Poonch Udhampur Reasi Raid Update | JeM Lashkar

जम्मू43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू रीजन के 56 ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की|फाइल फोटो

जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो दिन में 56 आतंकवादी ठिकानों पर रेड कर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई संदिग्ध आतंकवादियों और ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है। जम्मू रीजन के चार जिलों में हुई छापेमारी में पुलिस को कई हथियार, कैश, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज बरामद हुए हैं।

इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को राजौरी जिले में घरों सहित 9 इलाकों की कई लोकेशन पर छापे मारे। इसके अलावा दो दिन में पुंछ की 12, उधमपुर की 25 और रियासी की 10 लोकेशन पर पुलिस ने रेड की।

जम्मू जोन के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADG) आनंद जैन ने कहा कि जब्त किए गए सामान और जानकारी के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए जरूरत पड़ने पर ऐसे और ऑपरेशन किए जा सकते हैं।

अलग-अलग मामलों में रेड जम्मू जोन के चारों जिलों में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े अलग-अलग मामलों में रेड की गई। राजौरी और पुंछ में 2013 और इस साल के आतंकवाद संबंधी मामले की जांच के लिए रेड की गई। वहीं, उधमपुर और रियासी में की छापेमारी बसंतगढ़ पुलिस स्टेशन में दर्ज एक केस से जुड़ी थी।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग आतंकवादियों को संवेदनशील जानकारी, हथियार और फंड मुहैया कराते थे।

आतंकवादी संगठनों में और लोगों को शामिल करने वाले थे पुलिस की रेज जैश और लश्कर से संबंधित संदिग्ध आतंकवादियों और उनके लिए ग्राउंड पर काम करने वाले लोगों पर की गई। पुलिस को शक था कि ये लोग जम्मू में और ऑन-ग्राउंड वर्कर्स एक्टिवेट करना चाहते हैं, जिससे आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाया जा सके।

ADGP जैन ने जम्मू के नागरिकों से भी आतंकवादियों, उनके साथियों और इलाके में कोई भी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

—————————-

जम्मू कश्मीर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

कश्मीर में 36 घंटे में 3 एनकाउंटर:श्रीनगर में उस घर को उड़ाया, जहां आतंकी छुपे थे

कश्मीर में 36 घंटे में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 एनकाउंटर हुए। इनमें 4 जवान घायल हो गए और 3 आतंकी मारे गए। श्रीनगर के खान्यार में एक घर में 2 से 3 आतंकी छिपे थे। सेना ने घर को बम से उड़ाया। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया। घटनास्थल से आतंकी की बॉडी और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। पढें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||