Image Slider

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से धमाकेदार टेस्ट डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. वो खिलाड़ी जिसे एक वक्त आईसीसी ने अगला सचिन तेंदुलकर बताया था उसका करियर आज पूरी तरह से बर्बाद नजर आ रहा है. पृथ्वी को मुंबई रणजी टीम से बाहर कर दिया गया. आईपीएल में टीम ने रिटेन नहीं किया और अनसोल्ड रहे.

पृथ्वी के लिए सोमवार (25 नवंबर) का दिन मुश्किल रहा होगा क्योंकि जेद्दा में आईपीएल की बड़ी नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. भारत की 2018 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी को भारतीय क्रिकेट के अगले स्टार के रूप में देखा जा रहा था. छह साल पहले टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने के बाद उनसे उम्मीदें बढ़ गई थीं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उनको लेकर एक पूरा वीडियो बनाया था जिसका टाइटल पृथ्वी शॉ…अगला सचिन तेंदुलकर था.

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में दो बार उनका नाम आया और 75 लाख रुपये के आधार मूल्य के बावजूद उनके लिए एक भी बोली नहीं लगी. एक टेबल पर सौरव गांगुली थे, दूसरी पर राहुल द्रविड़. आशीष नेहरा, पार्थिव पटेल, जस्टिन लैंगर, रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग और डेनियल विटोरी भी बोली लगाने के लिए सलाल दे रहे थे लेकिन पृथ्वी में किसी की भी दिलचस्पी नहीं थी.

सिर्फ 5 साल में सचिन से कांबली जैसा हाल
भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने एक साथ नाम बनाया था. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबाल लगाकर दोनों ने टीम इंडिया तक का सफर तय किया. सचिन ने अनुशासन और क्रिकेट को अपना सबकुछ मना जबकि कांबली खेल के अलावा बाकी चीजों पर ज्यादा ध्यान देने लगे और चमचमाते करियर को बर्बाद कर बैठे.

पृथ्वी शॉ का हाल भी ऐसा ही दिख रहा है. भारतीय टीम में जगह बनाने के बाद उनको अनुशासन और बाकी चीजों की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया. अब वो रणजी टीम में भी जगह नहीं बना पा रहे हैं.

Tags: IPL Auction, Prithvi Shaw, Sachin tendulkar, Vinod Kambli

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||