Image Slider

प्रयागराज: प्रयागराज में बुधवार के दिन मौसम में एक ही दिन में सर्दी, गर्मी के साथ बारिश का भी मजा मिल सकता है. यहां के मौसम में आज ठंडी, गर्मी, बादल, कोहरा सब दिखाने वाला है. खास बात यह है कि तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम बिंदु तक पहुंचने की संभावना बताई जा रही है तो वहीं दिन के तापमान में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है. खास बात यह है कि आज सुबह के मौसम में कोहरा भी देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार सुबह का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. वहीं दिन में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आसमान में हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं. हालांकि दिन में कड़ी धूप से लोगों को राहत भी मिल सकती है. दिन में आद्रता लगभग 90% होगी जबकि हवाओं की रफ्तार न के बराबर होने की संभावना है.

इतना रहेगा अधिकतम तापमान 
मौसम वैज्ञानिक प्रवीण चरण ने बताया कि हवा न चलने की वजह से दिन का तापमान बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच पाएगा. वहीं प्रयागराज के आसपास के जिलों प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर में भी सुबह में घना कोहरा देखने को मिलेगा लेकिन दोपहर होते-होते तापमान में वृद्धि हो जाएगी जिससे ठंड से लोगों को राहत मिलेगी.

कैसी रही पिछली रात
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर प्रवीण चरण ने बताया कि बुधवार का दिन तो गरम होगा लेकिन मंगलवार की रात गलन से भरपूर रही. रात लगभग 8:00 बजे तक बाजार सूना पड़ गया, वहीं ठंड से सिकुड़ते हुए लोग देखे गए. ठंड में गलन की मुख्य वजह धीरे-धीरे हवा चलना है. सुबह व शाम ठंडी और दोपहर नॉर्मल है. हालांकि रात में काफी ठंड है और लोग घरों में घुसते दिखे.

उतार-चढ़ाव से बचें
मौसम के इस उतार-चढ़ाव से बचकर रहें और ठंड कम होते ही या दोपहर के समय लापरवाही न बरतें. बच्चे और बुर्जुग खासतौर पर सावधानी रखें. सुबह और शाम साथ ही रात में ठीक से कपड़े पहनकर ही घर से निकलें. बुजुर्ग सुबह सैर पर जाने का समय लेट कर लें और ठीक से कपड़े पहनकर ही बाहर जाएं. बहुत ठंड महसूस हो तो कुछ दिनों के लिए सैर पर जाना एवॉएड करें.

Tags: Local18, Prayagraj News, UP Weather

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||