हरिकांत शर्मा/आगरा: विश्व प्रसिद्ध ताजमहल पर देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को मुराद नाम का विदेशी पर्यटक उज्बेकिस्तान से अपने बुजुर्ग पिता के साथ ताजमहल देखने पहुंचा. भीड़ के कारण उसे कई घंटे लाइन में खड़ा रहना पड़ा. इस अनुभव से परेशान होकर विदेशी पर्यटक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उसने भारत सरकार से अपील की है कि विदेशी पर्यटकों और बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए ताजमहल में अलग लाइन की व्यवस्था होनी चाहिए.
वीडियो बनाकर ज़ाहिर की परेशानी
विदेशी पर्यटक का वीडियो में कहना है कि ताजमहल पर बड़ी संख्या में स्थानीय पर्यटक आते हैं, जिससे विदेशी और बुजुर्ग पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वह खुद अपने बुजुर्ग पिता के साथ बहुत देर तक लाइन में खड़े रहे, जिसका अनुभव अच्छा नही है. उन्होंने आग्रह किया कि विदेशी टूरिस्ट के लिए सेपरेट लाइन होनी चाहिए. ये वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर डाली है .वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोग विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोग पर्यटक की मांग का समर्थन कर रहे हैं.
ताजमहल में है विदेशी सैलानियों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था
इस पूरे मामले पर ASI अधीक्षक राजकुमार पटेल ने कहा कि ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों के लिए सेपरेट लाइन है. सेपरेट टिकट काउंटर है. बुकिंग के लिए अलग लाइन है. टिकट चेकिंग की अलग लाइन है. टिकट चेकिंग के बाद एक जगह फिक्सिंग प्वाइंट है. जब देसी विदेशी पर्यटकों की चेकिंग की जाती है और बैग जमा होता है. वहां आकर लाइन जरूर मर्ज हो जाती है. सेफ्टी रीजन के चलते सीआईएफ टूरिस्ट की चेकिंग करती है. वहां स्पेस कम है. जिसके पास लगेज होगा, उसे लगेज जमा करना होगा . उस समय भले पर्यटक लाइन में लगे .ताजमहल में फिक्सिंग का केवल एक पॉइंट है. जहां देसी विदेशी पर्यटक एक साथ होते हैं.वीकेंड में 40000 से अधिक टूरिस्ट आते हैं. जिसमें 2000 से ऊपर विदेशी टूरिस्ट होते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 07:55 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||