Image Slider

रियासी9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कटरा में प्रदर्शन कर रहे खच्चर और पालकीवालों की तस्वीर।

जम्मू कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध सरकार से बातचीत और गवर्नर के आश्वासन के बाद थम गया है। प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे खच्चर और पालकीवालों से मंगलवार को लोकल गवर्नमेंट ने बातचीत कर राज्यपाल मनोज सिन्हा की तरफ से आश्वासन दिया।

रियासी के डिप्टी कमिश्नर विनेश महाजन ने विरोध कर रहे लोगों से कहा कि उनकी चिंताए सुनी जाएगी और समाधान निकाला जाएगा। इसके बाद खच्चर और पालकीवालों ने 15 दिसंबर तक अपना प्रोटेस्ट निलंबित कर दिया। बातचीत में माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

इससे पहले 22 नवंबर से शुरू हुए रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। हिंसक प्रदर्शन में कुछ लोगों के घायल भी हुए थें।

अभी वैष्णो देवी मंदिर तक पैदल चढ़ाई कर, पालकी पर या खच्चर पर ही जाया जा सकता है।

रोपवे से खच्चर और पालकीवालों की कमाई पर असर वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के मंदिर जाने के लिए कटरा में ताराकोट मार्ग और सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर के मार्ग पर 250 करोड़ रुपए की लागत से रोपवे का निर्माण करवा रहा है।

अभी तक वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं को खच्चर और पालकीवाले ही मंदिर दर्शन कराने ले जाते हैं। ये उनके कमाई का जरिया है। इसलिए वे रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने निर्माणाधीन जम्मू तवी रिवरफ्रंट परियोजना के स्थल का दौरा किया था। उन्होंने कहा था- 90% काम पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि यह जनवरी तक पूरा हो जाएगा। कटरा में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा था कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा घोषित रोपवे परियोजना का उद्देश्य तीर्थयात्रियों के लिए तेज और सुरक्षित यात्रा प्रदान करना है।

हिंसक प्रदर्शन की 3 तस्वीरें…

सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की। हिंसा के कारण एक पुलिस जवान घायल हो गया।

प्रदर्शन हिंसक होने के कारण पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ाई गई थी।

प्रदर्शनकारियों ने विरोध रैली के दौरान सोमवार को तोड़फोड़ की।

प्रदर्शनकारी 20 लाख मुआवजा मांग रहे

रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ चार दिन चले प्रदर्शन में मजदूर संघ के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह जामवाल और शिवसेना (UBT) के प्रदेश अध्यक्ष मनीष साहनी भी शामिल हुए। उन्होंने रोपवे प्रोजेक्ट से प्रभावित होने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए ₹20 लाख का मुआवजा देने की मांग की थी। साथ ही प्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास प्लान बनाने के लिए भी कहा था।

2024 में अब तक 84 लाख लोगों ने दर्शन किए

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए इस साल अक्टूबर तक 86 लाख से ज्यादा लोग पहुंच चुके है। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को कहना है कि आंकड़ा 1 करोड़ से ऊपर पहुंच जाएगा। पिछले साल 95 लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन किए थे।

————————–

ये खबर भी पढ़िए…

PAN कार्ड में QR कोड लगेगा, फ्री में अपग्रेड होगा:कैबिनेट का फैसला- स्टूडेंट्स को ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’

मोदी कैबिनेट की बैठक में PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्री अश्विवी वैष्णव ने बताया कि इसके लिए सरकार 1435 करोड़ रुपए खर्च करेगी। मौजूदा पैन के नंबर को बदले बिना कार्ड एडवांस किए जाएंगे। वैष्णव ने कहा- नए पैन कार्ड QR कोड वाले होंगे। इसके लिए पेपरलेन यानी ऑनलाइन प्रोसेस अपनाई जाएगी। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||