Image Slider

हरिकांत शर्मा /आगरा: आगरा परिवार परामर्श केंद्र में एक अनोखा मामला सामने आया. पत्नी की मेकअप किट न दिलाने की छोटी सी बात ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. पति द्वारा दिए गए आश्वासन को भूल जाने पर पत्नी ने सास पर गुस्सा उतारना शुरू कर दिया, जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया.   शादी को अभी केवल दो महीने हुए थे. पत्नी को ब्रांडेड मेकअप का शौक था और मायके से लाई किट का सामान खत्म होने लगा. उसने पति से सामान लाने को कहा, लेकिन पति भूल गया. उसके बाद पत्नी  गुस्से में आकर सास से बहस करने लगी. बात बढ़ी, तो पति ने नाराजगी जताई और पत्नी मायके चली गई.

मायके में रहने के दौरान पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के दौरान पत्नी के गुस्से की असल वजह सामने आई. पति ने अपनी गलती मानी.  काउंसलर के सामने ही पत्नी को ब्रांडेड मेकअप किट दिलवाने की बात कही, जिसके बाद पति और पत्नी में सुलह हो गई और पत्नी पति के साथ घर वापस लौट गई.

एक सप्ताह के अंदर 30 दंपतियों को कराए समाधान

आगरा पुलिस कमिशनर रेट पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में नया परामर्श केंद्र बनाया गया है .जहां पुलिस के द्वारा शनिवार और रविवार को परामर्श केंद्र लगाया जाता है .इस परामर्श केंद्र में नए दंपतियों के बीच के जोड़ों को गोपनीयता के साथ काउंसलर के द्वारा सिलझाया  जाता है. परामर्श केंद्र में एक सप्ताह के अंदर 30 से अधिक नए दंपतियों के मामले सुलझाए गए.

FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 12:59 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||