मुंबई. इंडियन रेलवे का नेटवर्क देश के कोने-कोने तक फैला हुआ है. ट्रेन से हर दिन लाखों की तादाद में लोग अपने डेस्टिनेशन तक की यात्रा करते हैं. रेलवे प्रॉपर्टी और लाखों पैसेंजर्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी रेलवे पर ही है. इस जिम्मेदारी को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाना कतई आसान काम नहीं है. इंडियन रेलवे का हमेशा प्रयास रहता है कि यात्रियों को उनक गंतव्य तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाया जाए. इसके अलावा रेलवे संपत्तियों की रक्षा और ट्रेनों के जरिये किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाने की भी लगातार कोशिश की जाती है. गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के जवान चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. मुंबई में GRP की टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए मामले को 24 घंटे में सुलझा दिया है.
जानकारी के अनुसार, एक महिला मुंबई लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास कोच से सफर कर रही थीं. अधिकारियों ने बताया कि यह मामला 20 नवंबर बुधवार का है. महिला (57) चारकोप रेलवे स्टेशन से फास्ट लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास कोच में सवार हुई थीं. वह चर्चगेट से बोरिवली तक का सफर कर रही थीं. पुलिस ने बताया कि गोरेगांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की रफ्तार जब धीमी हुई तो मास्क लगाए एक युवक ने महिला के गले से सोने का चेन खींचकर मिनटों में फरार हो गया. महिला चिखती-चिल्लाती रह गईं. इसके बाद फिर बोरिवली GRP थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी. सोने के चेन की कीमत तकरीबन एक लाख रुपये थी.
24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
शिकायत दर्ज होने के बाद GRP की टीम एक्टिव हो गई. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला गया. इसके बाद मलवानी निवासी 27 वर्षीय विशाल गौतम कौर को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से छिनैती की चेन भी बरामद कर ली गई. पुलिस ने बताया कि युवक ने महिला के गले से चेन खींचने के बाद तुरंत ही वहां से गायब हो गया. पीड़िता उसका चेहरा तक नहीं देख सकी थीं. हालांकि, उन्होंने पुलिस को बताया था कि आरोपी स्लिम होने के साथ ही ब्लैक पैंट और काले रंग का जैकेट पहना हुआ था. साथ ही चेहरे पर मास्क लगाए रखा था.
हुलिया का पता नहीं, फिर भी सुलझा लिया मामला
GRP को आरोपी के चेहरे के बारे में पता नहीं था. इसके बावजूद एसीपी किशोर शिंदे की अगुआई वाली टीम ने मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया और 96,800 रुपये मूल्य के गोल्ड चेन को आरोपी के यहां से बरामद कर महिला को सौंप दिया. बोरिवली GRP टीम की अब तरफ तारीफ हो रही है. बता दें कि GRP के पास देशभर में रोजाना बड़ी संख्या में मामले आते हैं, जिन्हें निपटाने की कोशिश की जाती है.
Tags: Indian Railway news, Mumbai Local Trains, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 17:04 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||