Image Slider

बरेली: उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के चुनाव पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन बरेलवी का रिएक्शन सामने आया है. दोनों जगह बीजेपी की जीत के बाद बरेलवीन ने कहा कि भारत का मुसलमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पंसद करता है. यही वजह है कि इस चुनाव में मुसलमानों ने भारतीय जनता पार्टी का खुलकर सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने भाजपा को जिताया है, लेकिन अब बीजेपी को अपने वादे पूरे करने होंगे.

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन बरेलवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुसलमानों ने खूब झोली भर के वोट दिया है. उन्होंने कहा कि कुंदरकी जिला मुरादाबाद विधानसभा सीट इसका उदाहरण है, जहां पर मुस्लिम समुदाय के 65% लोगों की आबादी है, लेकिन उसके बावजूद भाजपा का उम्मीदवार जीता है. चुनाव के दरमियान मुसलमानों ने भाजपा प्रत्याशी को नोटों से तौला और खुला समर्थन दिया.

यह भी पढ़ेंः Video: सैंकड़ों दूल्हों में अपना व्बॉयफ्रेंड ढूंढ़ने घुसी गर्लफ्रेंड, फिर…

मौलाना ने भारतीय जनता पार्टी के आला कमान से अपील करते हुए कहा कि मुसलमानों ने सभी पार्टियों को नकार के भारतीय जनता पार्टी को जिताया है. अब भाजपा का फर्ज बनता है कि वह मुसलमान पर अपना वादा निभाए. अब भाजपा को अपने बंद दरवाजे मुसलमानों के लिए खोलने होंगे. उन्होंने कहा कि इस मौके पर वोटरों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया है, जो मुसलमान को अपना बंधवा मजदूर समझते थे. अखिलेश यादव को उपचुनाव में महज दो सीटों का मिलना इस बात की तरफ इशारा करता है कि अब मुसलमान का समाजवादी पार्टी से मोह भंग हो गया है.

महाराष्ट्र के चुनाव पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जितना हिंदुओं का वोट मिला है उससे कई गुना ज्यादा मुसलमानों का वोट मिला है. इतनी बड़ी जीत बगैर मुसलमान के सहयोग से संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि वह अब मुसलमान को अपने से अलग ना समझे. मौलाना ने कहा कि मुसलमान प्यार और मोहब्बत का भूखा है. अगर भाजपा मुसलमानों से प्यार और मोहब्बत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाती है तो मुसलमान भी कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं. भाजपा हुकूमत को मुसलमानों के विकास, तालिमी, समाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए काम करना होगा.

Tags: Assembly by election, Bareilly latest news, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||