Image Slider

नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने खेल के तीसरे दिन अपना शतक भी पूरा कर लिया. वह अब भी क्रीज पर हैं. जायसवाल ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. साथ ही उन्होंने इस मैच में ऐसा कुछ कर दिखाया जो इससे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही कर सके थे. यशस्वी ने सचिन वाला कारनामा कर दिया है.

दरअसल, यशस्वी जायसवाल से पहले इतने कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट में एक ओपनर के तौर पर शतक ठोकने का कारनामा सचिन तेंदुलकर ने 19 साल की उम्र में किया था. जनवरी 1992 में 19 साल की छोटी उम्र में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शतक जड़ा था. उन्होंने 298 गेंदों पर 14 चौकों सहित नाबाद 148 रन बनाए थे.

22 साल के यशस्वी जायसवाल सचिन तेंदलुकर के बाद सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के बन गए हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर शतक जड़ा. यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले मैच में अपना पहला शतक जड़कर यह कारनामा कर दिखाया है. देखना होगा कि वह अपने स्कोर को और कितनी दूर तक लेकर जाते हैं. वह दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 10:57 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||