Image Slider

पीलीभीतः (रिपोर्टः Syad Qayam Raza) उत्तर प्रदेश में फिर एक बार ट्रेन पलटाने की साजिश की घटना सामने आई. पीलीभीत से बरेली जाने वाली ट्रेन शुक्रवार रात साजिश का शिकार होने से बच गई. बरेली रेलखंड पर ललौरीखेड़ा के नजदीक रेल ट्रैक पर करीब 25 फुट की लोहे की सरिया रख कर बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची गई थी. इस दौरान वहां से गुजरी डेमो ट्रेन के पायलट की नजर सरिया पर पड़ी तो उसने ट्रेन की स्पीड कम कर ली. हालांकि ट्रेन सरिया को पार कर गई.

ट्रेन की रफ्तार धीमी होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. पायलट ने इस बात की जानकारी रेलवे के अधिकारियों के अलावा आरपीएफ को दी. इसके बाद अफसर मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरु कर दी. इस मामले में जहानाबाद थाने में अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामला शुक्रवार रात करीब 9:45 बजे पीलीभीत-बरेली रेल ट्रैक का है. पीलीभीत जंक्शन से बरेली को जाने वाली ट्रेन संख्या 05312 (डेमो ट्रेन) अपने निर्धारित समय से प्लेटफार्म से रवाना हुई. जिसमें करीब दो हजार से अधिक यात्री सफर कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः UP News: जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हंगामा, बैरिकेडिंग के बावजूद भड़क गए लोग, पुलिस पर हुआ पथराव

जैसे ही ट्रेन जहानाबाद रेलवे क्रासिंग क्रास कर ललौरीखेड़ा क्रासिंग के समीप पहुंची तो रेलवे ट्रैक पर दोनों ओर एक बड़ी सरिया रखी दिखाई दी. पायलट ने जैसे ही सरिया देखी उसने ट्रेन की स्पीड को कम कर लिया. हालांकि तब तक ट्रेन सरिया को पार कर चुकी थी. गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. इस पर पायलट ने रास्ते में ट्रेन रोककर चेक करने के बाद सूचना रेलवे के उच्चधिकारियों को दी. आरपीएफ को भी सूचित कर दिया गया जिसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेश कुमार मीना, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, इंस्पेक्टर जहानाबाद मनोज कुमार मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

घटनास्थल पर सरिया ट्रैक में फंसी मिली. जिसका सुराग लगाने के लिए मौके पर डॉग स्क्वाइड को भी बुलाया गया. हालांकि डॉग स्क्वायड कुछ भी पता नहीं लगा सका. रेलवे अफसरों को भी ये साजिश लगी. जिसकी पड़ताल की जा रही है. डेमो ट्रेन के पायलट से भी इसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की गई. रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह की ओर से जहानाबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Tags: Indian railway, Train accident, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||